जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Tuesday, September 30, 2008

.........................शब्द ही हूँ मैं..............


शब्द ही माध्यम है मेरे
या
मैं ही हूँ शब्द?
मुश्किल था समझना
खुद को,
कुछ कहूँ
या
न कहूँ
बिना शब्द
पहुँचती है
मेरी भावना
मेरी संवेदना
मेरा प्यार
करता हूँ
विचार हमेशा
बिना शब्दों के
अधूरा हूँ मैं।
खामोश हो जाती है
मेरी शख्सियत
खो जाती है
मेरी पहचान
इसलिए
इन शब्दों को
बनाया मैंने
हथियार
खुद को
पहचानने में
आखिर ये शब्द ही तो
हैं
जो बयां करते हैं मुझे,
मेरे जज्बात को
मेरी आवाज को
इन शब्दों से
ही तो हूँ मैं
और
मेरी अभिव्यक्ति ।

4 comments:

मोहन वशिष्‍ठ said...

खामोश हो जाती है
मेरी शख्सियत
खो जाती है
मेरी पहचान
इसलिए
इन शब्दों को
बनाया मैंने
हथियार
खुद को
पहचानने में
आखिर ये शब्द ही तो
हैं
जो बयां करते हैं मुझे,
मेरे जज्बात को
मेरी आवाज को
इन शब्दों से
ही तो हूँ मैं
और
मेरी अभिव्यक्ति ।
बेहतरीन रचना साभार

राज भाटिय़ा said...

सच मे एक शव्द बहुत हे,
धन्यवाद

Rachna Singh said...
This comment has been removed by the author.
Rachna Singh said...

nice expressions keep writing