जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Tuesday, December 18, 2007

हर २०वाँ है यौन शोषित ................................अमेरिका में

विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में यौन शोषण का किस्सा हर देशों की तरह ही आम न होकर सबसे अधिक है । पिछले १२ महीनों के दौरान अमेरिका की जेलों में कैद हर २०वें कैदी यौन शोषण का शिकार हुआ है । इस बात खुलासा एक रिपोर्ट में किया गया है। सरकार द्वारा ‌‌"ब्यूरो आफ जस्टिस स्टैटिस्टिक्स" की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य और संघीय जेलों में बंद ४.५ फीसदी कैदियों के साथ बलात्कार या फिर उनका यौन शोषण किया गया। इसमें २.1प्रतिशत कैदियों को उनके साथी कैदी ने शोषण किया, जबकि २.9 प्रतिशत कैदियों को जेल के कर्मचारियों ने अपना शिकार बनाया ।

अमेरिका की १४६ जेलों के २३ हजार से अधिक कैदियों पर यह सर्वेक्षण किया गया है। केवल छह जेल ऐसे पाए हये जहां पर ऐसा मामला नही मिला, जबकि १० जेल ऐसे थे जहां ९.3 प्रतिशत से अधिक कैदियों को यौन शोषण का शिकार बनाया गया। अमेरिका की संघीय और राज्य जेलों में करीब १६ लाख कैदी हैं। यहां आबादी के हिसाब से दुनिया में सबसे ज्यादा औसत कैदी हैं। न्यूयार्क की मानवाधिकार संस्था " ह्यूमन राइटस वाच" का कहान है कि रिपोर्ट से पता चलता है कि इस जघन्य अपराध को रोकने के लिए जेल प्रसाशन पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा।

Friday, December 14, 2007

शब्दों की राजनीति

मैं यहाँ किसी भी जाति या सम्प्रदाय की बात नहीं कर रही हूँ। मेरा मन था कि मैं अपना कुछ विचार प्रकट करूँ इसलिए मैं बस कुछ कहना चाहती हूँ। हम हर वक्त ये चर्चा करते रहते हैं कि हमारा देश और देशों से कब और कैसे आगे बढ़ेगा। अरे जिस देश के मंत्री सिनेमा और खेल जैसे विभाग में दख़्लन्दाज़ी करेंगे वो कैसे आगे बढ़ सकता है। आजा नच ले फिल्म में एक गाने में एक शब्द के कारण इतना बवाल मचाया गया। क्या फिल्म बनाने वाले ऐसी कोई भी बात कर सकते हैं जिससे जनता आहत हो?? उन्हें भी पता है कि जो जनता उन्हें इतना दुलार करती है उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुँचाना है। आखिर क्यों ये नेतागण मासूम लोगों के मन में जात-पात का ज़हर घोलते हैं। हमें तो यह ध्यान रखना चाहिए की मानवता से बड़ी कोई जाति नहीं होती है। जब आतंकवाद का हमला होता है तब जो खून बहता है उसमें जाति के हिसाब से खून नहीं बहता है। सबका खून लाल रंग का होता है। आखिर ये बातें क्यों लोगों को समझ नहीं आतीं। जैसे डॉक्टर,इंजीनियर,अध्यापक की पदवी होती है वैसे ही दुकानदार,बावर्ची,सुनार और मोची भी व्यावसायिक पदवी होती है। इसमें किसी जाति को कहाँ आहत किया गया है। दोस्तों हमें अपने विचारों में परिवर्तन लाना ही पड़ेगा तभी हम दूसरे देशों को टक्कर दे सकते हैं। ऐसे मौके पर कबीर जी का एक दोहा याद आता है : ”जे बाह्मन तू बाह्मणी का जाया और राह ते काहे न आया।“ अर्थात् प्राकृतिक नियम सबके लिए एक जैसे होते हैं। मानवता में भेदभाव करने वाले हम ख़ुद ज़िम्मेदार हैं। अपनी इस हालत के ज़िम्मेदार केवल हम हैं और कोई नहीं। और राजनीतिक लोगो6 से भी ये अनुरोध है कि मनोरंजन जगत को तो अपनी राजनीति से दूर रखें।







प्रीति मिश्रा सह संपादक

Friday, December 7, 2007

दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस

DP यानी दिल्ली पुलिस । हाल ही के दिनों में लखनऊ , फैजाबाद और बनारस में हुऐ बम हमले की जानकारी को ई-मेल के जरिये प्रशासन को सूचित किया गया । अभी कुछ दिनों पहले ही एक ई-मेल में यह खुलासा हुआ कि बम धमाकों के ढेर पर दिल्ली दनदनाती हुई बढी चली जा रही है । तो जाहिर है कि प्रशासन के रवैये में कुछ सख्ती आयेगी ही। प्रशासन की गाज दिल्ली वासियों पर कुछ यूँ गिरी कि लोगों ने अब नियम कायदे , कानून के पालन के प्रति सचेत हो गये।
दिल्ली में जगह -२ पर वाहन चेकिगं बहुत ही सजगता के साथ हो रही है । ट्रैफिक पुलिस भी इस काम में अपने कार्य को बहुत ही नियम पूर्वक कर रही है । लोगों के द्वारा ट्रैफिक नियम के उल्लंघन ( रेड लाइट पार करने पर) पर २० रूपये का जुर्माना और फिर बाद में कोर्ट का चक्कर लगाना होगा । अतः यदि आप को रेड लाइट पार करने का शौक रखते है तो आप अपनी जेब को गर्म करके ही घर से निकलें अन्यथा आप को जनता के सामने उठक बैठक, मेढ़क चाल आदि कसरत का सामना करना पड़ सकता है। तो दिल्ली वासी होशियार । कहीं अगला शिकार आप ही न हों ।

Thursday, December 6, 2007

इंम्तहान प्यार का


इंम्तहान तेरे प्यार का अब होगा ,
तेरा यार जब तुझसे जुदा होगा,
बस बातें ही रह जायेगी यादों का पुलिन्दा बनकर,
इनके ही सहारे पर जीवन का सफर होगा ।।
जमाने से मिलकर तो चलना ही होगा ,
राहें है मुश्किल मगर मंजिल पर पहुँचना होगा,
सांसे जो कम पड़ जायें तो ले लेना मेरी,
पर जो वादा किया है तुमने उसे पूरा करना ही होगा ।।
अब वक्त का तकाजा ये होगा ,
प्यार मेरा अब तेरा होगा ,
हम पार कर गये सरहदें सारी,

उस जहां में न कोई प्यार का इंम्तहान होगा।।

Tuesday, December 4, 2007

मारो- मारो- मारो

दूर से आती आवाज मारो-मारो कानों में जब पडी़ तो मन में उत्सुकता बस मैने कमरे से बाहर निकलकर माजरा देखना ही उचित समझा । क्योंकि यदि मैं इस समय उठकर छत पर आकर गूजँती आवाज के दृश्य को न देखता तो दिमाग में ज जाने क्या - क्या प्रश्न उठते । तो मैने छत पर आना उचित समझा । दरवाजा खोल के मैं रेलिगं पर पहुचा और गली में झांककर देखा तो हर घर के दरवाजे सामने पर भीड़ थी । तो लगा कि माजरा कुछ गम्भीर है । ध्यान पूर्वक घरों के सामने खडे लोग गली के उस कोने को देख रहे थे जिस तरफ से आवाज आ रही थी । कुछ देर तक मैं भी छत पर खडा़ होकर देखता रहा । वहां पर कुछ लोगों के हाथों में लाठी और डण्डे देखे तो झगडा़ होने की शंका हुई। और कुछ घबराहट कारण था कि गली के जिस कोने से मारो मारो की आवाज आ रही थी लोग इधर उधर भाग रहे थे। मन में कल्पनाएं तो उत्पन्न होने लगी उसी तरफ घर की एक महिला ने एक पुरूष के हाथ में लाठी दी तो मैंने सोचा जरूर किसी से झगडा़ हो रहा है। पर कुछ ही देर में एक सफेद सांड को गली से भागते हुए देखा तो और दूर से आ रही आवाज करीब आ गई तो समझ में आया कि बात कुछ और ही है । धत तेरी कि खोदा पहाड़ निकला चूहा , यह तो साड़ निकला । फिर भी पूरे मोहल्ले वालों के लिए यह घटना कौतूहल और मनोरंजन का केन्द्र जरूर बन गया। इस घटना को देखकर सभी के चेहरे पर मुस्कान और शंका समाधान । वाह रे भारत एक जान के पीछे इतनी भीड़ ?

Monday, December 3, 2007

शंहशाह बन क्रिकेट की बंशी बजायेंगें मुरली


श्रीलंका के स्टार स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने इंग्लैण्ड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में कैरियर का ७०८वां टेस्ट विकेट लेकर आस्ट्रेलिया के शेन वार्न के विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली। मुरली धरन ने पहला टेस्ट मैच खेल रहे रवि बोपरा को विकेट कीपर प्रसन्ना जयबर्धने के हाथों कैच कराकर यह उपलब्धि हासिल की। उन्हें अब दुनिया का सबसे सफल गेंदबाज बनने के लिए मात्र एक विकेट की दरकार है । यह आफ स्पिनर ११६वें टेस्ट मैच में ७०८ विकेट तक पहुचा। जबकि वार्न ने इस साल जनवरी में सन्यास लेने से पहले इतने विकेट के लिए १४५ मैच खेले । इस लिहाज से मुरली के रिकार्ड का महत्तव बढ़ जाता है। मुरली के विकेटों में १५३ खिलाडि़यों को बोल्ड आउट तथा ३१० को कैच आउट , ३० को कट एण्ड बोल्ड , ३९ खिलाडियों को स्टम्प आउट ,एलबीडब्लू १३५ खिलाडियों को तथा हिट विकेट १ खिलाडी को आउट किया । यह कुल ७०८ विकेट का आकडा़ है।
मुरली ने ५ विकेट ६० बार लिया है और १० विकेट २० बार लिया है । जबकि शेन वार्न ने ३७ बार ५ विकेट लिये और १० विकेट १० बार लिया है। जिससे यह बात साफ नजर आती है कि शेन वार्न के मुकाबले मुरली का औसत बेहतर है।

Sunday, December 2, 2007

अब तो जागो


"इंतहा हो गई इंतजार की , आयी ना कुछ खबर इंसाफ की"......... यही दास्तां है भोपाल गैस त्रासदी के पीडितो की। २ दिसम्बर १९८४ की उस काली रात की यादें भले ही भोपाल के पाँश इलाकों में रहने वाले नागरिकों के जहन में धुधंली हो गई हो परन्तु जो लोग इस त्रासदी से प्रभावित हुए वे उसे भूल जाना चाहते हैं। २३ साल पहले की त्रासदी के एक ख्याल से लोगों की रूह कांप जाती है। यूनियन कारबाइड के कारखाने से हुई उस जहरीली गैस के रिसाव ने लोगों को ताउम्र ग्रसित कर दिया है। सरकार ने मुआवजा तो बाटां पर उसमें भी उचें कद के लोग मलाई खा गये।
सरकारी आकडों के मुताविक अभी तक मात्र दो किश्त मुआवजे की अदा की गई है। वह भी अभी तक मुआवजे का ब्याज मात्र ही वितरीत हुआ है। असल तो अभी सरकार के अधीकार में है। तथा जो लोग भीषण रूप से पीडित हैं वह तो आज भी इंसाफ मिलने का इंतजार कर रहें है। गैस पीडितों के स्वास्थ्य हेतु निर्मित चिकित्सालय भी शहर से इतना दूर है कि मरीज जिनके पास और कोई साधन नहीं हैवज जाते-जाते ही दम तोडंते है। सरकार को यह बात समझनी होगी कीपराए धन को सम्मान वितरण कर देना चाहिए अन्यथा इतने गरीबों की हाय ले डूबेगी।


मोनिका के द्वारा

आजा नच लै सरकार को मंजूर नही


एक दो तीन चार यह तेजाब वह गाना है जिसकी धुन ने सब को दीवाना कर दिया था।और साथ में माधुरी दीक्षित की लचकती कमर का जादू दर्शकों के सर चढ़कर बोलता था। जब ५ साल बाद इस अभिनेत्री ने अपने फिल्मी कैरियर में पुनः प्रवेश फिल्म " आजा नच लै" से किया तो दर्शको को वही पुरानी अपनी चहेती माधुरी की फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहा लेकिन दर्शकों को सरकार ने मायूस किया । सिनेमा हाल के सामने दर्शको का जमवाडा़ देखने को मिला।
हुआ कुछ यूं कि इस फिल्म के एक गाने में " मोची " शब्द का प्रयोग किया गया है और लोगों में इसी का विरोध है कि यह किसी जाति विशेष को आहत करता है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री ने फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया। पर जब यह बात यश राज फिल्मस के अध्यक्ष यश चोपडा़ को पता चला तो उन्होंने कहा कि फिल्म में किसी जाति विशेष को नीचा दिखने का कोई उद्देश्य न था यह मात्र गलती थी । जिसकी मैं माफी मागंता हूँ। इस वक्तब्य के आने के बाद मायावती ने फिल्म से प्रतिबधं हटा लिया। लेकिन दूसरी तरफ एक नया संकट इस फिल्म पर आगया । हरियाणा और पंजाब सरकार ने भी फिल्म को अपने प्रदेशों में प्रतिबंधित किया हुआ है। अब देखना है कि कब यह प्रतिबंध कब हटेगा।
वैसे फिल्मों में यह कोई पहली फिल्म नहीं है जिस पर प्रतिबंध लगा हो। पर इससे फिल्म कंम्पनी को जरूर आर्थिक हानि उठानी पडी है।और साथ ही साथ सिनेमा के मालिकों को भी। अब देखना है कि राजनीति के जाल से यह फिल्म कब निकल पाती है। तब फिर से दर्शक माधुरी संग कह सकेंगें कि " आजा नच लै "।

Saturday, December 1, 2007

मिस यूनिवर्स २००७


चीन की २३ वर्षीय झांग जिलिन ने दुनिया भर की सुंदरियों को पीछे छोडते हुए मिस वलर्ड २००७ का खिताब जीत लिया है। झांग अपने ही देश में हो रही देश प्रतियोगिता की शुरूआत से ही फेवरिट मानी जा रही थी। मिस अंगोला और मिस मैक्सिको तीसरे स्थान पर रही।
इस बार मिस इंडिया साराह जेन डायस को अंतिम पांच मे जगह नही मिल पायी। लेकिन भारतीय मूल की सुदंरी वेलेनी महराज ने मिस वलर्ड के अंतिम पांच में जगह बनाने मे सफल रही। स्पर्धा में में वेलेनी ने ट्रिनिडाड एंड टोबैको का प्रतिनिधित्व किया।
१९९४ में मिस वलर्ड चुनी हई ऐश्वर्या राय को सन २००० में वोटिंग के आधार पर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के इतिहास की सर्वाधिक खूबसूरत विश्व सुदंरी चुना गया।सुदंरता के अतर्राष्टीय खिताब के मामले में भारत विशव के किसी भी अन्य देश से आगे है। सबसे ज्यादा विश्व सुंदरी के मा,ले में भी भारत वेनेजुएला के साथ दुनिया में अव्वल है। भारत और वेनेजुएला ने पांच- पांच बार यह खिताब जीता है।
भारत इकलौता ऐसा देश है जिसकी झोली में दो बार एक ही वर्ष में मिस वलर्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब जीता हो।

भारत में महिलाओं की शिक्षा


महिलाओं का समाज में जो स्थान हम वैदिक सभ्यता में पढ़ते आये है वो स्थान आज के विकासशील भारत में नजर नहीं आती है। वैसे तो भारत के कुछ प्रमुख शहरों महिलाओं की दशा बहुत ही अच्छी है। पर यदि हम भारत के ग्रामीण इलाकों की बात करें तो आकडों में अत्यधिक असमानता देखने को मिलती है। उत्तर प्रदेश , बिहार , झारखण्ड, छत्तीसगढ़ आदि ऐसे प्रदेशों में शुमार किये जा सकते हैं। जहां पर आज भी महिलाओं का सामाजिक जीवन बहुत ही कष्टदायी हैं। बात यदि शिक्षा की करें तो सुधार हुए हैं पर अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। गावों में बसने वाला भारत की यह दयनीय दशा को हम छिपाकर अपने आप को धोखा मात्र ही देते हैं।
भारत के गावों की सोच अभी वही पुरानी है ।जो १०० वर्षों पहले थी। कि आखिर महिलाओं को शिक्षा की भला क्या आवश्यकता ? इस शिक्षा में खासकर पिछडी जातियां , अनुसूचित जाति और अनुसूचित जातियां बहुत ही पीछें हैं। शिक्षा का प्राथमिक चरण भी न पार कर पाना इस समाज की मजबूरी भी लगता है । कारण स्पष्ट नजर आता है बेरोजगारी और जनसंख्या वृद्धि। लडकियां आज हमें सरकारी विद्यालय में उस समय नजर आती है जब या तो छात्रवृत्ति या खाने के लिए चलने वाला भारत सरकार का 'मीड डे मील' कार्यक्रम होता है। यहां पर सरकार की एक बडी़ उपलब्धि यही है कि कम से कम ये लडकियां आज अपने घर से कम से कम बाहर तो आयी है। वैसे कुछ न कुछ तो फर्क होता ही है भले कोई भी बहाना हो। भारत में सक्षारता दर बढाना ही बडी़ बात लगती है क्योंकि आज देश की आबादी लगभग १ अरब २५ करोड़ के पास है।वैसे अगर इन पिछडे़ राज्यों पर सरकार यदि नियंत्रण पा लती है तो भारत में महिला शिक्षा का स्तर जरूर सुधर जायेगा। और फिर शहरों की तुलना हम गावों मे बसने वाले भारत से गर्व से कर सकेंगे।