विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में यौन शोषण का किस्सा हर देशों की तरह ही आम न होकर सबसे अधिक है । पिछले १२ महीनों के दौरान अमेरिका की जेलों में कैद हर २०वें कैदी यौन शोषण का शिकार हुआ है । इस बात खुलासा एक रिपोर्ट में किया गया है। सरकार द्वारा "ब्यूरो आफ जस्टिस स्टैटिस्टिक्स" की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य और संघीय जेलों में बंद ४.५ फीसदी कैदियों के साथ बलात्कार या फिर उनका यौन शोषण किया गया। इसमें २.1प्रतिशत कैदियों को उनके साथी कैदी ने शोषण किया, जबकि २.9 प्रतिशत कैदियों को जेल के कर्मचारियों ने अपना शिकार बनाया ।
अमेरिका की १४६ जेलों के २३ हजार से अधिक कैदियों पर यह सर्वेक्षण किया गया है। केवल छह जेल ऐसे पाए हये जहां पर ऐसा मामला नही मिला, जबकि १० जेल ऐसे थे जहां ९.3 प्रतिशत से अधिक कैदियों को यौन शोषण का शिकार बनाया गया। अमेरिका की संघीय और राज्य जेलों में करीब १६ लाख कैदी हैं। यहां आबादी के हिसाब से दुनिया में सबसे ज्यादा औसत कैदी हैं। न्यूयार्क की मानवाधिकार संस्था " ह्यूमन राइटस वाच" का कहान है कि रिपोर्ट से पता चलता है कि इस जघन्य अपराध को रोकने के लिए जेल प्रसाशन पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा।
1 comment:
agar aap bharat k bare me likhe to jyada achchha hoga.
Post a Comment