DP यानी दिल्ली पुलिस । हाल ही के दिनों में लखनऊ , फैजाबाद और बनारस में हुऐ बम हमले की जानकारी को ई-मेल के जरिये प्रशासन को सूचित किया गया । अभी कुछ दिनों पहले ही एक ई-मेल में यह खुलासा हुआ कि बम धमाकों के ढेर पर दिल्ली दनदनाती हुई बढी चली जा रही है । तो जाहिर है कि प्रशासन के रवैये में कुछ सख्ती आयेगी ही। प्रशासन की गाज दिल्ली वासियों पर कुछ यूँ गिरी कि लोगों ने अब नियम कायदे , कानून के पालन के प्रति सचेत हो गये।
दिल्ली में जगह -२ पर वाहन चेकिगं बहुत ही सजगता के साथ हो रही है । ट्रैफिक पुलिस भी इस काम में अपने कार्य को बहुत ही नियम पूर्वक कर रही है । लोगों के द्वारा ट्रैफिक नियम के उल्लंघन ( रेड लाइट पार करने पर) पर २० रूपये का जुर्माना और फिर बाद में कोर्ट का चक्कर लगाना होगा । अतः यदि आप को रेड लाइट पार करने का शौक रखते है तो आप अपनी जेब को गर्म करके ही घर से निकलें अन्यथा आप को जनता के सामने उठक बैठक, मेढ़क चाल आदि कसरत का सामना करना पड़ सकता है। तो दिल्ली वासी होशियार । कहीं अगला शिकार आप ही न हों ।
No comments:
Post a Comment