जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Tuesday, September 16, 2008

.........रास्ते पर नहीं लौटी जिंदगी.......


दिल्ली बम धमाके को कई दिन गुजर चुके हैं , लोगों का जीवन फिर से अपनी रफ्तार पकड़ रहा है , इन हादसों में बहुत कुछ तबाह हो गया। कई जिंदगी बेकार हुई और कई जिंदगी की रोजी रोटी खत्म हो हई,किसी ने बाप खोया और किसी ने भाई , किसी ने पति और किसी ने अपना बेटा, तो किसी ने मां। दुख के सिवा हमारे पास और कोई लाचारी नहीं । सरकार ने एक मौत की कीमत पांच लाख रखी,
जो हादसे से गुजरे है आज उनकी दुनिया में सिवाय एक टीस के आलावा और कुछ नजर नहीं आ रहा है । सरकार अपना काम कर रही है और आतंकवादी अपना। पर जिसके परिवार का सहारा इस दुनिया से चला गया भला उसका काम कैसे चले।
रास्ते पर भला कैसे लौटे ये जिंदगी इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है । आम दिल्ली वासी बम धमाके के बाद से सिहर सा गया है चेहरे पर एक डर सा दिखता है , हर जगह पर चर्चा का महौल है। कोई भी आज खुद को सुरक्षित नहीं मान रहा है।रोजी-रोटी के लिए लाखों लोग अपना घर परिवार छोड़ यहां आये है एक उम्मीद से कि शायद यहां पर जीवन को सही रास्ता मिल सके। पर रास्ता तो नहीं मंजिल जरूर मिली वो भी मौत की,
जिम्मेदारी कोई नहीं लेता है चाहे वह प्रशासन हो या सरकार । आखिर कब तक मरते रहेगें ये निर्दोष और क्या होगी इनके जान की कीमत । सवाल के जवाब ही नहीं है जान की कीमत ।सोते रहो तो हम जगा सकते है तुमतो पर जब जग ही रहे हो तो कैसे जागोगे। आखूं खत्म हो चुके है आखों से , आवाज ही नहीं निकलती है जुबां से।आशा की कोई उम्मीद ही नहीं , जिये तो जिये कैसे और किसके सहारे।

2 comments:

Udan Tashtari said...

हौसला बनाये रखें..

PREETI BARTHWAL said...

यह एक गम्भीर समस्या है।