जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Thursday, September 11, 2008

आना चले आना


आना चले आना
मेरे सनम
दिल में मेरे
जाना दूर नहीं जाना
दिल से मेरे
मेरे सनम
भूलेगें न वो हम लम्हें
संग थे हम-तुम सनम
काटे कैसे कटें
ये रातें
तेरे बिना
आना चले आना
मेरे सनम
दिल में मेरे
हम-तुम प्यार से मिलते थे
हम-तुम संग रहते थे
फिर क्यों ?
दूरी हुई
अब दरमियां
आना चले आना
मेरे सनम
दिल में मेरे
मेरे सनम......

2 comments:

pallavi trivedi said...

nice...

राज भाटिय़ा said...

बहुत अच्छा हे, लेकिन बुला तो रहे हो कोई अता पता तो लिखा नही कहा आना हे?