जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Thursday, October 9, 2008

मेरा काव्य - " तो अच्छा है "


"यूँ जाम न लूँ तो अच्छा है
यूँ नाम न लूँ तो अच्छा है
यूँ जान न लूँ तो अच्छा है
यूँ पहचान न लूँ तो अच्छा है "

"यूँ याद न करूं तो अच्छा है
यूँ बात न करूं तो अच्छा है
यूँ प्यार न करूं तो अच्छा है
यूँ रार न करूँ तो अच्छा है"

12 comments:

seema gupta said...

यूँ जाम न लूँ तो अच्छा है
यूँ नाम न लूँ तो अच्छा है
यूँ जान न लूँ तो अच्छा है
यूँ पहचान न लूँ तो अच्छा है "

' or aapne jo likha hai, voo bhee acchaa hai'

regards

फ़िरदौस ख़ान said...

"यूँ याद न करूं तो अच्छा है
यूँ बात न करूं तो अच्छा है

शानदार...अच्छी तहरीर है...

mehek said...

यूँ याद न करूं तो अच्छा है
यूँ बात न करूं तो अच्छा है
यूँ प्यार न करूं तो अच्छा है
यूँ रार न करूँ तो अच्छा है"
bahut khub

vijay kumar sappatti said...

these are really nice lines.. the best is ye naam na lun to achha hai ...

rakhshanda said...

"यूँ याद न करूं तो अच्छा है
यूँ बात न करूं तो अच्छा है
यूँ प्यार न करूं तो अच्छा है
यूँ रार न करूँ तो अच्छा है"

सुंदर है पर आखरी लाइन में कुछ confusion हो रही है, यूँ रार ना करूँ तो अच्छा है.... explain कर दें....

!!अक्षय-मन!! said...

बहुत खुबसूरत "तो अच्छा है" सभी कुछ तो अच्छा है आज कौन किसकी बुराई करता है ना कोई टोकने वाला ना कोई रोकने वाला जो करूं सब अच्छा है

शोभा said...

अच्छा लिखाहै

Udan Tashtari said...

वाह जी वाह!!

बहुत अच्छा है!!

रंजू भाटिया said...

यूँ याद न करूं तो अच्छा है
यूँ बात न करूं तो अच्छा है

बढ़िया है यह

राज भाटिय़ा said...

वाह क्या बात है, बहुत खुब
धन्यवाद

Pramendra Pratap Singh said...

अच्‍छी तुकबंदी है, उम्‍दा प्रयोग है।

शेरघाटी said...

bhai khoobsurat tukbandi hai.
khyaal bhi aa hi jata hai.