एक अर्सा गुजरा है
तुम्हारे बिन,
हाथों की लकीरों
पर
सपने बुने थे हम-दोनों
अब तो आदत न रही
यूँ ख्वाब में जीने की ।।
" इश्क की दास्तां
को बयां करता है,
वो सूखा गुलाब
जो कभी यूँ ही
डायरी में मिला
करता है।
मैं देखता हूँ
जब भी
उस गुलाब को
उसमें तेरा ही
नूर झलकता है ,
एक आह भी निलकती है
और
दिल भी धड़कता है
आखें खुद-ब-खुद
बंद हो जाती है ,
फिर
एक आंसू ढ़लकता है
बंद मुट्ठी को खोलता हूँ,
और
देखता हूँ
उन लकीरों को
जो अब
धुधली सी
नजर आती हैं "।
तुम्हारे बिन,
हाथों की लकीरों
पर
सपने बुने थे हम-दोनों
अब तो आदत न रही
यूँ ख्वाब में जीने की ।।
" इश्क की दास्तां
को बयां करता है,
वो सूखा गुलाब
जो कभी यूँ ही
डायरी में मिला
करता है।
मैं देखता हूँ
जब भी
उस गुलाब को
उसमें तेरा ही
नूर झलकता है ,
एक आह भी निलकती है
और
दिल भी धड़कता है
आखें खुद-ब-खुद
बंद हो जाती है ,
फिर
एक आंसू ढ़लकता है
बंद मुट्ठी को खोलता हूँ,
और
देखता हूँ
उन लकीरों को
जो अब
धुधली सी
नजर आती हैं "।
3 comments:
bahut sundar
बहुत खूब लिखा है आपने नीशू जी...बल्कि ये कहना सही होगा की बहुत दिल से लिखा है...वाह.
नीरज
बहुत ख़ूब, वाह साहब आप भी मोहब्बत के जाल में फँसे दिख रहे हैं।
Post a Comment