जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Monday, March 16, 2009

प्रेम पथ[ एक कविता] - कवि विनोद बिस्सा



इस पथ जाऊं
या उस पथ
या किस पथ
जाऊं असमंजस
दो राहे
पर खड़ा
सोच रहा वह
कौन सा पथ
सुपथ
नहीं समझ
पा रहा वह
लाख कोशिशों
के बाद
विद्वेश और नफरत
का नहीं
पथ एक ही
सुपथ
वह प्रेमपथ
बस प्रेमपथ,

8 comments:

आलोक सिंह said...

विनोद जी, सही लिखा आपने एक पथ प्रेमपथ , बस प्रेमपथ
प्रेम के पथ में चारो ओर प्रेम ही प्रेम है.

Unknown said...

अति सुन्दर रचना सर जी । बस एक पथ प्रेम पथ । बधाई

रंजना said...

वाह क्या बात कही ......सिमित शब्दों में बहुत ही गहरी बात....

बहुत सुन्दर रचना.

Udan Tashtari said...

बिस्सा जी की कविता पढ़वाने का आभार. ये होली वाले बरसते रंग तो हटालो, अब तो पंचमी भी निकल गई, मेरे भाई!!! :)

समयचक्र said...

बहुत बढ़िया रचना बिस्सा जी को बधाई और आपको प्रस्तुति के लिए धन्यवाद.

Yogesh Verma Swapn said...

wah , supath, bas prem path, ye to hamari hi colony ke nikle, jidhar prem path jata hai, kavita se parichay ke liye dhanyawaad.

राज भाटिय़ा said...

बहुत ही सूंदर कविता धन्यवाद

vinodbissa said...

aap sabhi kaa bahut bahut aabhar ..... shubhkamanayen......