जन संदेश
Wednesday, March 4, 2009
नवीन चावला नये चुनाव आयुक्त पर कितनी आसान होगी राह......................
भारत के नये मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला होगें । राष्ट्रपति भवन से आज ये सूचना जारी हुई कि एन गोपालास्वामी २० अप्रैल को पद मुक्त के बाद यह पदभार संभालेगें। नवीन चावला एन.गोपालास्वामी के इस आरोप से चर्चा में आये जिसमें कहा गया था कि ये काग्रेस की विचारधारा से प्रेरित है। और पद का दुरपयोग किया है । पर राष्ट्रपति ने मुख्य चुनाव आयुक्त के इस आरोप को खारिज कर दिया था। फिर इसके बाद नवीन चावला का मुख्य चुनाव बनना लगभग तय हो गया था।
अब जब की नवीन चावला को नया चुनाव आयुक्त घोषित कर दिया गया है और उनपर आरोप पहले ही लग चुका है । तो ऐसे में निष्पक्ष चुनाव प्रबल चुनौती होगी । इस पद पर रहते हुए चावला पांच चरणों में से चार चरण के चुनाव का कार्यभार देखेंगे । जबकि पहले चरण की १२३ में चावला नहीं होंगे। इसके बाद के चार चरण चावला के देख रेख में होगा।
अब कांग्रेस को कितना फायदा होगा नये चुनाव आयुक्त से यह देखने वाली बात होगी।
लेबल:
चुनाव आयुक्त,
नवीन चावला,
भारत,
मीडिया चर्चा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
4 comments:
हमे तो कुछ पता नही इस बारे...
चावला जी को बस शुभकामनाऐं ही दे सकते हैं.
जिस पर अभियोग लगे, उसी की पदोन्नति! मेरा भारत महान!!!!!!!!!!!!
चावला जी को बधाई एवं शुभकामनाएं।
Post a Comment