जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Friday, March 13, 2009

" जाने क्यूँ " - नजर- ए- गजल


'चूक' हुई या 'खोट' थी कोई आखिर क्यूँ नाकाम हुए।
नेक नीयत रखी थी हमने, जाने क्यूँ बदनाम हुए।।

प्यार की पौध लगाकर हमने खाद वफ़ा की डाली थी,
आज दरख़्त वो मुरझाया है, ऐसे क्यूँ अंजाम हुए।।

यूँ तो तेरी जानिब से भी प्यार ही प्यार मिला हमको,
बंजर आज हुआ क्यूँ रिश्ता, गुलशन क्यूँ शमशान हुए।।

छोटी-छोटी बातें, यादें, सपने कहते-सुनते थे,
पहले जैसा हर मंजर है, फिर हम क्यूँ अंजान हुए।।

प्यार मुहब्बत की बातें अब बेमानी सी लगती हैं,
हर सू जख़्म के ताने-बाने, मंजर ये क्यूँ आम हुए।।

'
चूक' हुई या 'खोट' थी कोई आखिर क्यूँ नाकाम हुए।
नेक नीयत रखी थी हमने, जाने क्यूँ बदनाम हुए।।

11 comments:

Satish Chandra Satyarthi said...

क्या बात है, नीशू जी !!
आप तो बिजली गिरा रहे हैं शेरो से.
उम्मीद है वो "कमेन्ट" वाले भाई जी भी पढ़ रहे होंगे.

Yogesh Verma Swapn said...

are wah neeshu kamaal kar diya, wah wah wahhhhhhhhhhhhhhhhhhhh. behtareen gazal itne achhe shayar hokar ghabra gaye the, kuchh to log kahenge , logon ka kaam hai kahna..............

meri or se is rachna ke liye badhai.
saath hamare raho hamesha , door nahin jaana mere bhai.

Yogesh Verma Swapn said...

aise hi dard sah sah kar to achchi rachnayen banti hain.

रंजू भाटिया said...

छोटी-छोटी बातें, यादें, सपने कहते-सुनते थे,
पहले जैसा हर मंजर है, फिर हम क्यूँ अंजान हुए।।

badhiya kaha

Udan Tashtari said...

क्या बात है, बहुत बढ़िया कहा..जाने क्यूँ बदनाम हुए.

surabhi said...

आप तो और निखर गए इस बे मौसम बरसाए से
उन सज्जन को धन्वाद जाना ना भूलियेगा

Vandana Shrivastava said...

बहुत बढ़िया नीशू...!!

संगीता पुरी said...

बहुत सुंदर लिखा ... बधाई।

राज भाटिय़ा said...

नीशू जी बहुत ही सुंदर शेर.
धन्यवाद

mehek said...

छोटी-छोटी बातें, यादें, सपने कहते-सुनते थे,
पहले जैसा हर मंजर है, फिर हम क्यूँ अंजान हुए।।

waah bahut khub kaha,badhai.

Ashok Kumar pandey said...

नीशू जी…वाकई बड़े उम्दा शेर हैं

बधाई