जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Thursday, March 12, 2009

एक पत्र जिसने अनेक ब्लागरों की समस्या को उठाया है ............................... समीर लाल जी यहां भी छाये हुए हैं क्या बात है ?

प्रिय मित्र ,

सादर नमस्ते । आपका पत्र ( मेल ) मिला बहुत ही सुखद अनुभूति हुई । कम से कम इतने बड़े ब्लागर समूह में आप की कृपा दृष्टि हम पर कायम है । आप से मैंने टिप्पणी के बदले टिप्पणी और पसंद के बदले पसंद देने की बात की थी पर आपने तो सौदे की शर्तों का पालन नहीं किया । मैं कभी -कभार ही टिपियाता हूँ ।और आप हैं की चिट्ठों की भरमार किये हुए हैं । इस आर्थिक मंदी में आप का धंधा तो मंदा नहीं हुआ है भाई पर मेरे शेयर जरूर गिर गया है पढ़ने वालों का । न ही कोई टिपियता है न ही कोई पसंद करता है । कभी कभी कोई भूले भटके चला आता है तो गलती से मेरे बेसुरे तान पर अपनी राग छेंड जाता है ।


हां लेकिन मैं उड़न तश्तरी जी ( समीर लाल) का आभारी हूँ जो कम से कम साहस नहीं गिरने दिये । अब मैं ऊब गया हू इस मेले से । अपना प्रेम बना रहेगा यूँ ही जब कभीमुझे समय मिलेगा मैं ठेल दूंगा कमेंट । पर अब लिखना पढ़ना मेरे बस की बात नहीं । ये शौक छोड़ना पड़ रहा है । दिल बार-बार टूटा कि अब न जुड़ सकेगा । आप के लिए शुकामनाएं ऐसे ही छापते रहें ।

आपका मित्र

19 comments:

Udan Tashtari said...

अरे अरे, कहाँ चले भई?? भले मत टिपियाइये मगर जब कभी मन हो तो लिखते तो रहें. लिखना ज्यादा जरुरी है, इसे न रोकें. टिप्पणियाँ रोक दें अगर जी चाहे तो.

अगली पोस्ट का इन्तजार रहेगा-शुभकामनाऐं.

आशीष कुमार 'अंशु' said...

लिखने से क्या नाराजगी भाई ..

समय चक्र said...

भाई नीशू जी
आपका यह सोचना सही नहीं कि आपको कोई पढ़ता नहीं कोई तिपयाता नहीं है . भाई सभी पढ़ते है . हाँ एक बात जरुर कहना चाहूँगा कि कई जन समयाभाव के कारण टीप नहीं दे पाते है . लिखने में अपनी निरंतरता बनाए रखे और सतत अभिव्यक्ति करते रहे . मेरी शुभकामना आपके साथ है .
महेन्द्र मिश्र
जबलपुर.

Satish Chandra Satyarthi said...

काहे निशु भाई,
आप तो अचानक एकदम सन्यसिया गए.
या भांग के नशे में पोस्ट लिख दिए : )
इस मेले से उब गए हैं तो थोडा इधर उधर घूम लीजिये
अंतरजाल पर और भी बहुत कुछ है.
ऐसा भी मत उबियाइये

Yogesh Verma Swapn said...

kahin ye holi ka nazaak to nahin , media ko pata lagne ke baad agle din hi news chhapti hai, ya tippni lene ka nayaab tareeka hai,bura na mane holi hai, belated mubarakbaad.

han seriously , main bhi mahender mishra ji se sahmat hun aap likhte rahen, aapka kaam hai karm karna, tippni dena blogges ke haath men hai.aap apna karm karte rahen.

दिनेशराय द्विवेदी said...

इतनी शीघ्रता मत कीजिए। जरा इस दुनिया को कुछ दिन और परखिए।

Udan Tashtari said...


कर्म का नशा पालो, धर्म का नहीं,
लिखना कर्म है और टिपियाना धर्म.

surabhi said...

ऐसी भी नाराजी क्या
आप युवाओ से तो एक नई रह कि उम्मीद है
हाँ पाठको से गलती हो गयी हो तो क्षमा करना
पर आप सा बेहतर लिख नहीं पाते शायद इसलिए टिप्परी देने से डरते है

mehek said...

neshoo bhai aapki avita hame behad achhi lagti hai,haa kabhi samay abhav tippani nahi de pate magar padhte jarur hai.chahe tho break leke vapas aayiyega .

अविनाश वाचस्पति said...

रोको मत जाने दो

प्रेमलता पांडे said...

नीशू लिखना आपका अपना काम है, यह दिल हलका करने जैसी बात है। जब तक इंसान दुनिया में है अपनी बात दूसरों को अवश्य सुनएगा लिखकर पढ़कर और अनेक माध्यमों से। आप अपने लिए लिखिए किसी बात की परवाह किए बिना।
अगर आपका मन खिन्न है टिप्पणी न मिलने से तो
१. मैं निश्चित तौर से कह सकती हूँ कि आपने सभी ब्लॉग नहीं पढ़े। मैं नाम नहीं लिखूंगी क्योंकि वह प्रचार का रुप है पै इतना अव्श्य कहूँगी कि कई सारे ब्लॉग शुद्ध ज्ञान फेंक रहे हैं जो मात्र ज्ञान सिद्धांत नहीं है बल्कि जीवन में कभी न कभी किसी न किसी रुप में व्यवहार में काम आने वाले है। मज़ेदारी यह है कि वहाँ टिप्पणी बहुत कम देखी जाती हैं।

२. टिप्पणी भी लोगों को वही अच्छी लगतीं है जो उनकी तारीफों के पुल बाँधे, अगर प्रतिकूल दे दी या किसी को महान न माना तो भी लोगों को अच्छा नहीं लगता है।
३.अगर लिखना स्वांत सुखाय और परमार्थ के उद्देश्य से है तो प्रतिक्रिया की अभिलाषा कम रह जाती है। लिखने का सुख लो। मन आत्मविश्वास से भर जाएगा टिप्पणी की परवाह नहीं होगी।
ये सब मेरे विचार हैं। आपको अच्छा न लगे तो हटा दीजिए और सहम्ति हो तो लिखते रहिए।

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

भई अभी से हार मान बैठे........वैसे भी टिप्पणी न मिलने वाली आपकी समस्या तो अब खत्म हो चुकी है...अब देखिए न कितनी सारी टिप्पणियां आ चुकी हैं.......लगे रहिए

संगीता पुरी said...

अरे भई ... सब लोग पढते हें आपको ... आप नाहक परेशान हैं ... आज तो टिप्‍पणी मिल ही गयी ... अब तो जारी रखें।

Unknown said...

नीशू जी जल्द लौटेंगे, इस प्रकार का श्मशान वैराग्य मुझे भी पिछली होली पर हुआ था, लेकिन जल्दी ही मैं वापस आ गया था… नीशू जी की अगली पोस्ट तैयार ही है, बस भाई लोग जरा पचासेक टिप्पणियाँ दे दें तो वे लिखें… :) :) आओ नीशू भाई, आपका बेसब्री से इन्तज़ार है, यह "सन्यास" वाला कीड़ा प्रत्येक ब्लॉगर के जीवन में आता-जाता रहता है…

sarita argarey said...

हम भी पचास के आँकड़े में योगदान के लिए चले आए । अब तो मान जाइये , मनाने वालों का ताँता देखकर मन ही मन तो लड्डू फ़ूट रहे होंगे ।

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

हम तो धार्मिक है जी, टिपियाते रहेंगे, आप तो कार्मिक है कर्म करते रहिए:)

Satish Chandra Satyarthi said...

नीशू जी, दूसरों को हतोत्साहित करके और दुःख पहुंचाके आनंद लेने वाले दुष्ट लोग हर क्षेत्र में हैं और ब्लॉगजगत भी इसका अपवाद नहीं है. अगर इनसे डरकर हार मान लेते तो आज गांधी, गांधी नहीं होते, लिंकन लिंकन नहीं होते, आंबेडकर, आंबेडकर नहीं होते. इन टिप्पणियों को अपनी ताकत बनाएं और बेहतर लिखने का प्रयास करें, यही हमारा कर्तव्य होना चाहिए. कहते हैं न - निंदक नियरे राखिये...................

और फिर यहाँ जो लोग नामी ब्लोगर हैं वही कौन से प्रेमचंद, दिनकर या शेक्सपीयर हैं जो हमें हीन भावना हो. मस्ती से लिखते रहें. जब मेरे जैसे पिद्दी लेखक यहाँ टिके हुए हैं तो आप तो बहुत अच्छा लिखते हैं.

mamta said...

अरे ये क्या ! क्या हो गया ।
लिखते रहें ।

अनिल कान्त said...

भैया कहाँ भागे जा रहे हो एं ..............भला ये भी कोई बात हुई एं