जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Monday, March 2, 2009

बसंत की फुहार में..................फागुन की बयार में


बसंत की फुहार में,

फागुन की बयान में,

आम के बौरों की सुगंध,

दूर -दूर तक फैली है,



कोयल की कूकें,

मधुरता घोलती हैं

खेतों में लहलहाती

गेंहूँ की बालियां,

और

सरसो के फूलों पर,

मडराती मक्खियां,

गुनगुनी धूप में आनंदित हैं।



पंछियों की चहचहाहट,

कलियों की किलकिलाहट,

भौंरों की गुनगुनाहट से

प्रकृति रंग चली है,



हवाएं मचल रही हैं,

घटाएं बदल रही है ,

प्यार बरस रहा है चारों तरफ,

बसंत की फुहार में,

फागुन की बयार में।

6 comments:

seema gupta said...

हवाएं मचल रही हैं,

घटाएं बदल रही है ,

प्यार बरस रहा है चारों तरफ,

बसंत की फुहार में,

फागुन की बयार में।
" in pakntiyon ko pdh kr lgaa jaise sach mey hi hr trf bhaar chaa gyi ho..sundr.."

Regards

Udan Tashtari said...

बसंत की फुहार में,
फागुन की बयार में।---ऐसा मौसम-फिर तो यह उम्दा भाव निकलेंगे ही!! :)

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बसन्त की बहार है,
होली की फुहार है,
कोयल बोल रही है,
मधुर-रस घोल रही है,
यही तो कविता है।

सरसों फूली, टेसू फूले,
आम-नीम भी बौराये हैं।
ऐसा लगता है जैसे
अब दिन होली के आये हैं।

mehek said...

shahad ke jaisi mithi kavita bahut badhai

रंजू भाटिया said...

अच्छी लगी यह बसंत बयार में लिखी कविता

रंजना said...

Vasant ka sundar chitran kiya hai aapne....