जय हो ...............जय हो...................जय हो , यह धुन है जिसपे पूरी दुनिया नाच रही है । आस्कर से लदी भारतीय परिदृश्य पर बनी फिल्म ' स्लमडाग ' का यह गीत गुलजार साहब ने रचा तो रहमान ने इसको संगीत से सजाया संवारा । इस गाने ने आस्कर पुरस्कार जीत भारतीय संगीत को बढ़ाया है ।
जब हर कोई मस्त है जय हो की धुन पर तो ऐसे में नेता और राजनीति भला कैसे पीछे रह सकती है । कांग्रेस ने जय हो के कापी राइट अधिकार २ लाख डालर में खरीदा है। और इस चुनाव में इसी की धुन पर नाचने का पूरा मन बना लिया है । ये जय हो ........................किसकी जय हो ? काग्रेस की जय या फिर गाने का अधिकार मिल जाने की जय हो ......ये पता नहीं । भाजपा अपने कार्यकाल में " भारत उदय " का अभियान चलाया था जोरशोर से । और भाजपा की लुटिया डूब गयी पिछले चुनावों में..........क्या होगा इस बार पता नहीं ? कौन बोलेगा जय हो ये तो कुछ महीनों में ही पता चल पायेगा ।
बड़े बड़े बैनर , प्रचार अभियान और इस तरह के गाने पर पैसा पानी से भी तेज बह रहा है । जो नहा सके नहा ले। फोटो खिचवाने का दौर जोरों पर है अगर चेहरा अच्छा न होगा .................. वोट कौन देगा । पर इनके पास मुद्दे नहीं है इसलिए ये सब नाटक रचा जा रहा है । फिर भी कुछ हो जय हो अब देश दुनिया के बाद गांवों तक सफर करने के लिए तैयार है .
इसलिए अब सुनते रहें जय हो , जय हो कांग्रेस, जय हो.........
1 comment:
बहुत खूब भाई
Post a Comment