जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Sunday, March 22, 2009

सफर पूरा कर चल दी अंतिम यात्रा पर जेड गुडी......... श्रद्धाजंलि


सफर पूरा करते हैं सभी । जेड गुडी का सफर पूरा हुआ । कुछ दिनों से वे मौत से लड़ रही एक बहादुर योद्धा की तरह ।समाचार दुखद है पर ये तो तय ही था कि अब जीवन के चंद लम्हे ही उनके पास बचे हैं । जानती थी वो , उन्होंने कहा था कि जब वो सोती हैं तो भी डर लगता है कि कहीं नींद खुले ही ना । और इस सच के साथ जीवन के अंतिम सच पर बढ़ गयी । विवादों से जेटी ने बहुत प्रसिद्धि पायी थी ।वर्ष 2007 में ब्रितानी रियलिटी शो बिग ब्रदर में जेड गुडी पर आरोप लगे थे कि उन्होंने भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ नस्लवादी बर्ताव किया था। इसके बाद सुलह और फिर भारत के वर्ष 2008 में जब जेड गुडी बिग ब्रदर के भारतीय संस्करण और शिल्पा की मेज़बानी वाले रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने भारत आई थीं, तब दोनों के बीच सुलह हो गई थी।

जेडी के निधन पर पूरा विश्व जगत शोक संतृप्त है । एक बहादुर महिला को श्रद्धांजलि ।

4 comments:

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

जेड को राहत मिल गई पर उसे वह जगह नहीं मिली जहां वह कयामत तक आराम करना चाहती थी। ज़फर की ये पंक्तियां याद आती है- दो गज़ ज़मीन भी न मिली कू-ए-यार में..........

मोहन वशिष्‍ठ said...

भगवान गुडी की आत्‍मा को शांति दे

Yogesh Verma Swapn said...

भगवान गुडी की आत्‍मा को शांति दे

राज भाटिय़ा said...

अरे... एक बाह्दुर महिला को श्रद्दंजलि ??? इस ने कोन सा तीर मारा ? कोन सी बह्दुरी की बात की ? अरे भाई इन ने क्या नाम है उस का ?? चलो जो भी हो उस को गालियां दी , उसे उस के देश को जाहिल कहा,जिस मे हम तुम सब शामिल है, ओर यह एक नर्स थी, खुद गर्ज, लडाकी, ओर जिस प्रोगराम मै यह ओर वो? थी वहा कोई शारीफ़ घर की लडाकी नही जाती.
धन्यवाद