जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Monday, March 9, 2009

कैसे कैसे अवार्ड ? गोल्डन केला अवार्ड दिल्ली में


एक तरफ फिल्म फेअर पुरस्कार दिये गये तो दूसरी तरफएक और अवार्ड दिल्ली में वितरित किया गया। यह था सबसे खराब फिल्मों के लिए अनोखा अवार्ड। जिसका नाम है गोल्डन केला अवार्ड ।

यह पुरस्कार शुक्रवार को दिल्ली हैबीटेट सेंटर में दिया गया । सबसे खराब अभिनय के लिए हिमेश रेशमियां को फिल्म कर्ज के लिये दिया । एका साथ कई नावं पर पांव रखोगे तो क्या और कुछ मिलेगा ) । सबसे खराब अभिनेत्री का पुरस्कार प्रियंका चोपड़ा ने जीता ( फैशन में कमाल कर दिया तो अब यहां पर भी कमाल ही किया न ) यह फिल्म " लव स्टोरी २०५० " के लिए दिया गया । इसी फिल्म में नये अभिनय कलाकार का पुरस्कार हरमन बावेजा को मिला ( कुछ नहीं तो केला ही सही ) । और सबसे खराब नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार ' रब ने बना दी जोड़ी' फिल्म की अभिनेत्री अनुष्का को मिला । खाओ केला और सीखों अभिनय ।

अच्छा है यह पुरस्कार जो इन महान फिल्म के लिए इन महान अभिनय कारों को मिला ।

6 comments:

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

होली की हार्दिक शुभकामनाऍं।

seema gupta said...

होली की हार्दिक शुभकामनाऍं।

Regards

Anonymous said...

जिन्हें कुछ नहीं मिलता उनके लिए यही काफी है।

नीरज गोस्वामी said...

बढ़िया रिपोर्ट प्रस्तुत की है आपने...कम से कम केला अवार्ड बिलकुल निष्पक्ष लगे...
आपको होली की शुभकामनाएं....
नीरज

आशीष खण्डेलवाल (Ashish Khandelwal) said...

अच्छा है..इससे हर किसी को कोई तो अवार्ड मिलेगा... वैसे ऑस्कर के समानांतर रेजीज अवॉर्ड भी दिए जाते हैं हॉलीवुड में.. शायद यह कंसेप्ट वहीं से लिया गया है.. आपको और आपके परिवार को होली की ढेरों शुभकामनाएं...

Vinay said...

रंगों के त्योहार होली पर आपको एवं आपके समस्त परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ

---
चाँद, बादल और शाम
गुलाबी कोंपलें