जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Tuesday, March 18, 2008

धोखा तो खाना था

पल भर में सब सपने बिखर गये ,
वादे से वो अपने मुकर गये.
जो साथ निभाने की करते थे बातें,
कुछ पल में ही बिछ़ड गये।।
क्यों आश बधाई जीने,
क्यों साथ दिया कुछ पल का.
अब आश जगी जब जीने की,
तो बाीच राह में ही छोड़ दिया ।
आखिर ये नया जमान था ,
अनका ये खेल पुराना था,
हम राही थे अनजानें,
हर मोड़ पे धोखा खाना था।
मैनें समझा था जिसको अपना,
वो तो बेगाना निकला,
और की बात क्या करते,
जब मैने न खुद कोजाना,
अब चाह नहीं मुझको जीने की ,
बस बात यही अब करता हूँ,
अपनों ने ही जब दगा दिया ,
तो गैरों की खता कहां ?

8 comments:

surabhi said...

पल भर में सब सपने बिखर गये ,े
वादे से वो अपने मुकर गये.
जो साथ निभाने की करते थे बातें,
कुछ पल में ही बिछ़ड गये।।

komal man ke bhav bahut achchhe se utare hai kagaj par
man ko chhu gaye
yu hi likhate rahiye
Regards

Unknown said...

very good poem i think it is touch of heart it is very good.

Unknown said...

भाई बहुत दिनों के बाद इक अच्छी रचना का दर्शन हुआ हैं...
लेकिन कुछ बातो पे मैं प्रकाश डालना चाहता हूँ...

अनका (उनका ) ये खेल पुराना था,

जब मैने न खुद कोजाना ( को जाना ),
अब चाह नहीं मुझको जीने की ,

और ऊपर की दो line में कुछ तालमेल की कमी दिख रही हैं....

उम्मीद हैं की हैं आगे से इन बातो पे ध्यान रखेंगे ...

नवीन

vinodbissa said...

''धोखा तो खाना था''॰॰॰॰॰॰॰॰॰ नीशू जी यह बहुत अच्छी रचना है मन को भा गई॰॰॰॰ आपकी कविता पढ़कर चार लाईने आपको समर्पित हैं जो मैंने अभी लिखी हैं॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰

दिल की बात दिल को लगी है, अरमान हुए हैं चकनाचूर
पर भी वह समझ नहीं पाया, हम हैं अब इतने क्यों दूर
बात पते की बतलाता हूं, मत होना अब रुबरु तुम
कहलाना भले ही बेवफा, ना समझे वो वफा हो तुम
जीवन दर्शन पर आपका लेखन काबिले तारीफ है॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰शुभकामनायें॰॰॰॰॰॰
॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰विनोद बिस्सा

परमजीत सिहँ बाली said...

सुन्दर लिखा है-

आखिर ये नया जमान था ,
उनका ये खेल पुराना था,
हम राही थे अनजानें,
हर मोड़ पे धोखा खाना था।

jeevan said...

अपनों ने ही जब दगा दिया ,
तो गैरों की खता कहां ?

Don't write these type of poetry /Kivita. It will increase the untruest among relationship. write the poetry by which we can increase or inculcate the values in the society.
dhokha human behaviour nahi hai.
this is due to misunderstanding
Surendra Pathak

Asha Joglekar said...

कविता का भाव अच्छा है शब्द रचना भी सुंदर है टाइप करने के बाद एक बार फिर से पढ कर सुधारने की आदत डालिये । सब यही करते हैं ।

सुनीता शानू said...

नीशू बहुत सुन्दर रचना है...शुक्रिया