जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Thursday, March 13, 2008

क्यों बदल गया ?

क्यों चमन में बहार का आना बंद हो गया ,
क्यों फूल से खुशबू अलग हो गई,
खिलते थे फूल जहाँ,
क्यों काँटों का आशियाना हो गया ,
बस एक बार तो उठाया था
गलत राहे शौक से,
फिर जिंदगी आजमाने लगी मुझे हर कदम पर,
चाहता बहुत हूँ तुम तक पहुँचना
पर दूर बहुत दूर तेरा आशियाना हो गया .

No comments: