जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Monday, September 24, 2007

बने तो मौत बने

जब लगा खत्म हुई अब तलाश मंज़िल की।
धोका था नज़रों का वो इसके सिवा कुछ भी नहीं।।

समझा था क़ैद है तक़दीर मेरी मुट्ठी में;
रेत के दाने थे वे इसके सिवा कुछ भी नहीं।

मैं समझता रहा एहसास जिसे महका सा;
एक झोंका था हवा का वो और कुछ भी नहीं।

मैं समझता हूँ जिसे जान,जिगर,दिल अपना;
मुझे दिवाना वो कहते हैं और कुछ भी नहीं।

आजकल प्यार मैं अपने से बहुत करता हूँ;
होगा ये ख़्वाब और इसके सिवा कुछ भी नहीं।

लगा था रोशनी है दर ये मेरा रोशन है;
थी आग दिल में लगी इसके सिवा कुछ भी नहीं।

तेरे सिवाय जो कोई बने महबूब मेरी ;
बने तो मौत बने इसके सिवा कुछ भी नहीं।।

5 comments:

Udan Tashtari said...

बढ़िया है. लिखते रहो. शुभकामनायें.

Preeti Mishra said...

Mahbuub to sabhi bana lete hain..
par rishta nibha nahi pate hain...
Kahte hain pyaar ka naam qurbani hai...
par yeah qurbani Ashiq hi kyun diya karte hain...
Aie khuda tere dar pe dua yahi manga hai...
jisne bhi pyaar kiya ho use uska mahbuub mil jaye..
jinki duniya veerani hai...usme Khushnuma Gul khil jaye

Preeti Mishra said...

apne bahut acchha likha hai....ujjwal bhavishya apka intzaar kar raha hai...keep it up

शोभा said...

achha likha hai neeshu. keep on writing . God bless u

Prachi Singh said...

Nice one..Keep writing..