जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Sunday, September 16, 2007

२०-२० विश्व कप


२०-२० विश्व कप की धूम मची है । जहां लोगो का भरपूर मनोरजन हो रहा है, साथ ही साथ समय की भी बचत भी हो रही है जहां पूरे दिन में एक ही मैच हो पाता था अब वही कम से कम तीन मैच आसानी से खेला जा रहा है।इस प्रतियोगिता में कुल १२ टीमें हिस्सा ले रही हैं।इस विश्व कप का पहला मैच काफी रोमाचंक रहा। वेस्टन्डीज के २०७ के जवाब में दक्षिण अफी्का ने उसे आसानी से८ विकेट से रौदां। क्वालीफाइग मुकाबलें में भारत और पाकिस्तान के बीच काटें की टक्कर देखने को मिली और मैच को "बाल आउट" नियम तक जाना पड़ा। इस में भारत ने ३-० से हरा दिया। इसके बाद सबसे बड़ा उलटफेर आस्ट्रेलिया और जिम्बाम्वें के मैच में हुआ । जिम्बाम्बें ने विश्व कप विजेता टीम को हरा दिया । इस प्रथम विश्व कप में रनों का अम्बार सा लग गया है सभी टीमें अपनी जीत के लिए जी जान लगा दे रही हैं । इस प्रतियोगिता में पहला शतक क्रिस गेल ने लगाया ।तथा श्रीलंका ने २०-२० में सबसे अधिक रनों के २२० रनों को तोड़कर २६० का लम्बा स्कोर बनाया । हब तक हुए सभी मुकाबलें में दर्शक ने भर पूर मनोरंजन किया है और आगे भी अच्छे मैच देखने को मिलेगें।वैसे सुपर आठ में पहुची सभी टीमें तीन -२ मैच खेलेगीं, तथा चार सार्वाधिक अंक पाने वाली टीम के बीच सेमी फाइनल मुकाबला होगा।आज हुए भारत और न्यूजीलैण्ड का मैच काफी रोमाचंक रहा पहले खेलते हुए न्यूजीलैण्ड ने १९३ रन बनाये सभी विकेट खोकर तथा जवाब में भारत की टीम नें अपनी पारी में ९ विकेट पर १८० रन ही बना सकी । इस मैच की खासियत सहवाग और गम्भीर की आकर्षक पारी रही जिसका सभी ने खूब आनन्द उठाया।

1 comment:

sanjay sharma said...

मनोरंजन के हिसाब से २०-२० विश्व कप बहुत उम्दा है. समय तथा पैंसे की सही कीमत वसूल होती है.

मैं इसे एक दिवसीय तथा टेस्ट मैंच से बेहतर मानता हूं. इसमें कम से कम ३ घन्टे से ज्यादा समय बरबाद तो नही होता है.

संजय शर्मा
www.sanjaysharma71.blogspot.com