जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Sunday, March 23, 2008

अब तेरा फैसला

न ये दिन अब कटे,
न ही कटती हैं रातें,
बीते कुछ लम्हों की,
पास हैं सौगातें,
साथ तुम थी जब मेरे,
होश में न थे हम,
आगोश में आ गये ,
हम तो तेरे सनम।
न ये दिन अब कटे,
न ही कटती है रातें....2
प्यार ये है तेरा,
जादू मुझ पे हुआ,
जिंदगी का मेरे कर तू अब फैसला,
मुझको ये है यकीन,
मुझको है हौसला,
तू है मेरी
और
मै हूँ तेरा,
और
मै हूँ तेरा।
न ये दिन अब कटे..

1 comment:

vinodbissa said...

''अब तेरा फैसला''............बहुत ही भावनात्मक रचना है मन को छू लेती है ........... नीशू जी इस शानदार कृति के लिए आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं.....बधाई ...