हौशले गर बुलंद हो तो मंजिल मिल ही जाती है के वाक्य को सत्यार्थ कर भारतीय टीम T-20 विश्व कप का शहरा अपने सर पर आखिरकार सजा ही लिया। पाकिस्तान से हुए मुकाबले में मैच समाप्त होने के पहले एक बार फिर हमेशा की तरह ही सांसे थम गयी थी। आखिरी समय तक कोई नहीं कह सकता था कि मैच किसके पक्ष में जायेगा ? पर अन्तत; भारत ने पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए निर्धारित १५८ रन के ५ रन पहले ही रोक दिया और पहले वर्ल्ड कप अपनी झोली में कर लिया। भारतीय गेंदबाजों ने जो लाजवाब गेदबाजी की और पाकिस्तान के किसी बल्लेबाज कोई टिक नहीं सके बेशक पाकिस्तान ने शुरूआत में बेहतरीन शुरूआत की पर आरपी सिहं , इरफान पठान और जोगिन्दर शर्मा ने मिलकर सभी पाकिस्तानी बललेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। फाइनल मैच में मैन आफ द मैच का पुरस्कार इरफान पठान और मैन आफ द सिरीज का पुरस्कार का पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी को मिला।भारत ने वेस्टन्डीज में हुए विश्वकप के पहले दौर से बाहर हो जाने का दर्द काफी हद तक कम कर दिया और २४ साल बाद एक बार फिर हम विश्व विजेता बन गये।
1 comment:
जी,एक शानदार जीत के लिये बधाई।
Post a Comment