जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Monday, April 13, 2009

पति परमेश्वर ...आदर्श भारतीय पत्नी [ एक कविता ] ............प्रिया प्रियम तिवारी की

तुम पति परमेश्वर हो,
तुम्हारे सारे अधिकार
मिले हैं, ईश्वर प्रदत्त,
तुम मेरे मान सम्मान के
रखवाले हो,
पर
जब चाहे मेरे मान सम्मान को
आहत कर सकते हो।

परमेश्वर बनकर मिल गया है
तुम्हें अधिकार ,
मेरे सम्मान को
कुचलने का
मैं तुम्हारी पत्नी हूँ,
श्रद्धा और त्याग की मूरत
अर्पण करूँ खुद को
तुम्हारे चरणों में
अपने अरमानों की चिता पर
पूरे होने दूँ तुम्हारे अरमान
तब मैं पत्नी हूँ "
आदर्श भारतीय पत्नी ।।

8 comments:

हिन्दी साहित्य मंच said...

पत्नी के समर्पण को प्रस्तुत करती यह रचना बेहद सुन्दर है । निःशब्द है हम । जितनी भी तारीफ की जाये कम होगी । बहुत बहुत बधाई

अनिल कान्त said...

society !!

Unknown said...

समाज की दशा ,पत्नी व्यथा दर्शाती यह रचना प्रिया जी आपने सुन्दर ढंग से रची है । बधाई

श्यामल सुमन said...

पति को परमेश्वर कहे यह तो है आदर्श।
पत्नी के सम्मान में दुनियाँ का उत्कर्ष।।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

प्रिया जी।
आपने नारी की मनोव्यथा का
सुन्दर चित्रण किया है।
बधाई।

Anonymous said...


पुरूष कुछ भी करे और पत्नी से कुछ भी करवाये तो क्या पत्नी को सजा देना ठीक हैं ??

good poetry

रेवा स्मृति (Rewa) said...

Parmeshwar bankar mil gaya hai....pure hone dun tumhare arman!

Bahut sahi likha hai. Aaj bhi ek pati yahi ummeed karta hai apni patni se ki uska dream hi sirf dream hai. patni ka dream bhale ho jaye swah saat fedon ke agni kund mein. Wah re pati parmeshwar...bhagwan subuddhi de aise patiyon ko. :-)

रेवा स्मृति (Rewa) said...

Parmeshwar bankar mil gaya hai....pure hone dun tumhare arman!

Bahut sahi likha hai. Aaj bhi ek pati yahi ummeed karta hai apni patni se ki uska dream hi sirf dream hai. patni ka dream bhale ho jaye swah saat fedon ke agni kund mein. Wah re pati parmeshwar...bhagwan subuddhi de aise patiyon ko. :-)