जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Thursday, April 2, 2009

आंखे ............[एक कविता ] सुरभि की प्रस्तुति

सच बोलती आंखें,

दिलों के राज खोलती आंखें,

इंसान को इंसानियत से जोड़ती आंखें,

नजर मिलते ही सच बोलती आंखें।

नजर झुके तो कुछ छिपाती आंखें,


यकीं न हो तो देखें ..आंखें,

ममता से भरी मां की आंखें,

प्यार मांगती मासूम बच्चे की आंखें,

मस्ती छलकाती युवा की आखें,

अनुभव से भरी बुजुर्ग की आंखें,

बेबसी से भरी गरीब की आंखें,

गर्व से भरी वीर जवान की आंखें ,

दिल के राज खोलती आंखें ।।

5 comments:

हिन्दी साहित्य मंच said...

सुरभि जी , आंखों को देखने का सुन्दर नजरिया प्रस्तुत किया है आपने । बेहतरीन रचना के लिए धन्यवाद । शुभकामनाएं।

Unknown said...

आंखों का सुन्दर चित्र खींचा है आपने कविता के माध्यम से । बेहतरीन रचना के लिए बधाई।

आलोक सिंह said...

वाह बहुत सुन्दर
इंसान को इंसानियत से जोड़ती आंखें,
नजर मिलते ही सच बोलती आंखें।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

आपने जीवन के विभिन्न रूपों को
उनकी ही आखों में जीवन्त कर दिया है।
सुन्दर चित्र गीत के लिए बधाई।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

आपने जीवन के विभिन्न रूपों को
उनकी ही आखों में जीवन्त कर दिया है।
सुन्दर चित्र गीत के लिए बधाई।