जन संदेश
Sunday, April 12, 2009
भारतीय हाकी ने अजलान शाह की चौकड़ी पूरी करते हुए फाइनल में मलेशिया को रौंदा
भारतीय हाकी टीम ने चौथी बार अजलान शाह कप जीत लिया है । भारत ने फाइनल में मलेशिया को ३-१ से परास्त किया । भारतीय हाकी ने १३ साल के अन्तराल पर यह खिताब हथियाया है । इसके पहले भारतीय हाकी टीम २००६ और २००८ में फाइनल में पहुची जरूर थी पर खिताब प कब्जा न कर सकी थी । भारत ने सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को २-१ से हराया था । भारतीय हाकी अजलान शाह कप 1985, 1991 और 1995 में विजेता रही थी । हमारे लिए यह खुशी का दिन है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
हाकी टीम की से भारतीय खेलों में और इजाफा हुआ । सभी खेलों में सुधार हो रहा है । यह जीत ऐतिहासिक जीत है । बेहतर प्रदर्शन किया है
Post a Comment