जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Sunday, February 1, 2009

समयचक्र

सूरज की धूमिल किरणें
जब पड़ती हैं मुख पर
पीलापन लिये नजर आती हैं
शांत हो जाता है चंचलमन
ये प्रतीक है गोधूलि के
रात के आने का
नयी शुरूआत का
अंत देता है सदैव
नयापन, नया युग
बदलाव की दिशा
प्रारम्भ से अंत है
यही नियम है
यही चक्र है
यही नियति है
समय की
ब्रम्हाण्ड की भी ।

3 comments:

अविनाश वाचस्पति said...

समयचक्र
या
वसंतचक्र
आया है
जिसने घुमाया
है, ठीक से
ही घुमाया है।

समयचक्र said...

भाई बढ़िया कविता लिखी है समयचक्र . आभार

विवेक सिंह said...

क्या दार्शनिकों जैसी कविता लिख डाली जी !

बहुत बढिया !