कोई हवा में ले रहा है फेरा ,तो कोई लौट रहा है बिना दुल्हन के। बिहार के पटना की घटना है । शादी के लिए बारात धूम धाम से निकलती है । सभी लोगों तो एकाएक तब झटका लगता है । जब पूनम ने मंडप में शादी से इनकार कर दिया । हुआ कुछ यूँ कि दुल्हा मंडप से किसी कारण उठा और लडखडा गया । पूनम को आभास हुआ कि लड़के ने शराब पी हुई है । तुरंत ही पूनम मंडप से चली गयी और शादी के लिए न बोल दिया । दोनों तरफ से पूनम को लोगों बहुत समझाया और दबाव भी डाला पर पूनम ने किसी की एक भी न सुनी । और पुलिस का सहारा लिया । तब जाकर मामला शांत हुआ । बिन दुल्हन दूल्हे राजा नशे में बैरंग वापस आ गये ।
ये किस्से हंसी - मजाक से लगते हैं । पर यहां पूनम ने जो किया सही किया । ऐसे फैसले कुछ परेशानी जरूर पैदा करते है वर्तमान में । परन्तु भविष्य के लिए अच्छे होते हैं । सहनशीलता या फिर डर के मारे , या समाज में बदनामी को यदि पूनम ध्यान देती तो वह शायद कभी खुश न रह पाती । परिस्थिति से समझौता न करके एक सही कदम उठाया पूनम ने । और एक मिसाल भी दी कि शराब का शबाब कैसे उतरा जाता है । जोर का झटका धीरे से दिया । इसलिए शादी ब्याह में इसका खास ख्याल रखें । अन्यथा जो शराब के दीवाने हैं उनकी थू थू हो सकती है ।
3 comments:
ये भी खूब रही ...ऐसा ही होना चाहिए
मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति
सही बात कह रहे हैं, यह बात सबको सद याद रखनी चाहिए!
--
गुलाबी कोंपलें
चाँद, बादल और शाम
aisa bhi hota hai.
Post a Comment