आज तुम फिर खफा हो मुझसे,
जानता हूँ मैं,
न मनाऊगा तुमको,
इस बार मैं।
तुम्हारा उदास चेहरा,
जिस पर झूठी हसी लिये,
चुप हो तुम,
घूमकर दूर बैठी,
सर को झुकाये,
बातों को सुनती,
पर अनसुना करती तुम,
ये अदायें पहचानता हूँ मैं,
आज तुम फिर खफा हो मुझसे,
जानता हूँ मैं।
नर्म आखों में जलन क्यों है?
सुर्ख होठों पे शिकन क्यों है?
चेहरे पे तपन क्यों है?
कहती जो एक बार मुझसे,
तुम कुछ भी,
मानता मै,
लेकिन बिन बताये क्यों?
आज तुम फिर खफा हो मुझसे,
जानता हूँ मै।।
जानता हूँ मैं,
न मनाऊगा तुमको,
इस बार मैं।
तुम्हारा उदास चेहरा,
जिस पर झूठी हसी लिये,
चुप हो तुम,
घूमकर दूर बैठी,
सर को झुकाये,
बातों को सुनती,
पर अनसुना करती तुम,
ये अदायें पहचानता हूँ मैं,
आज तुम फिर खफा हो मुझसे,
जानता हूँ मैं।
नर्म आखों में जलन क्यों है?
सुर्ख होठों पे शिकन क्यों है?
चेहरे पे तपन क्यों है?
कहती जो एक बार मुझसे,
तुम कुछ भी,
मानता मै,
लेकिन बिन बताये क्यों?
आज तुम फिर खफा हो मुझसे,
जानता हूँ मै।।
9 comments:
अच्छी रोमानी कविता
यहां भी पधारें
http://gyansindhu.blogspot.com
बहुत ही अच्छी रचना है ....आज फिर तुम मुझ से खफा हो
bahut achhi kavita..
क्या बात है..बहुत खूब नीशू.
वाह बहुत ही सुंदर कविता.
धन्यवाद
हाँ भई हाँ.........अच्छी है...........अब प्रेम है तो अच्छा ही होगा.............और प्रेम कविता..........वो भला क्यूँ ना अच्छी हो........!!
बहुत सुन्दर रचना है। बधाई।
बहुत खूब है रचना
प्यार में मनाना और खफा होना तो आम बात ही
पर अपने सुंदर तरीके से बाँधा है इसे
अच्छा लिखा है आपने
Post a Comment