जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Wednesday, February 18, 2009

"अब कुछ बदले- बदले से हैं हम".............................कहती हैं वो,

अब कुछ बदले- बदले से हैं हम,
कहती हैं वो,
पहले जैसे अब न रहे हम,
कहती है वो,
पूछती है हाल मेरा मुझसे ही,
हंसके कह देता हूँ मैं भी,
खुश-हाल हैं हम।
आंखें नम हो जाती हैं,
बातों बातों में,
फिर
वो भी चुप हो जाती है,
एक हिचकी उभर आती है,
कहती है वो-
क्यों दूरियां बढ़ती गयी,
कुछ बातों से,
क्यों कभी याद आती है ,
रातों में,
हम पहले जैसे हो जायें ,
तो अच्छा होता ,
मैं सुनता चपुचाप ,
कहती है जो भी,
पर
अब ये मुमकिन नहीं,
बस होती रहे बात यूँ ही।
साथ था जितना ,
वो मिलता रहे सदा ,
हों दूर या पास ,
न रहे इसका गिला ।।

2 comments:

संगीता पुरी said...

सुंदर है यह रचना....

राज भाटिय़ा said...

अब ये मुमकिन नहीं,
बस होती रहे बात यूँ ही।
साथ था जितना ,
वो मिलता रहे सदा ,
हों दूर या पास ,
न रहे इसका गिला ।।
बहुत ही सुंदर.
धन्यवाद