
भारत का नेहरू कप फुटबाल के फाइनल में सीरिया को १-० से हरा कर ओनजीसी नेहरू कप जीत कर अन्तर्राष्टीय टूर्नामेंट जितने मे सफलता प्राप्त की। भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान वाई चुग भूटिया इस जीत से काफी उत्साहित दिखे। वैसे सीरिया और भारत कामैच एक तरफा होने की उम्मीद थी क्योंकि सीरिया फीफा विशव रैकिंग में भारत से ४० पायदान ऊपर है भारत में फुटबाल की स्थिति बहुत ही दयनीय है परन्तु यह कप जीत कर एक नयी आशा की किरण दिखी है भारत मे पिछले १५ दिनों में ६ मैच खेले फआइनल को मिलाकर जिसमे भारत का प्रदर्शन उन्दा रहा।
भारतीय फुटबाल टीम के कोच बाब हाटन भी फआइनल की जीत से बहुत प्रसन्न नजर आये उन्होंने कप्तान भूटिया और स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री की सराहना की।वाई चुंग भूटिया ने प्रतियोगिता मे सबसे ज्यादा १३ गोल दागे। एन पी प्रदीप के ही गोल की वजह से भारत को यह कप हासिल हो सका है। कुल मिलाकर अच्छे खेल की वजह से आज भारत के पास यह सफलता है
भारत में वैसे क्रिकेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है परन्तु यहां खेले गये फाइनल मुकाबले में पत्रकार तथा दर्शकों की सख्या में भारी बढोत्तरी देखी गई।देशके नामी- गिरामी हस्तियों ने हिस्सा लिया। भारतीय खेल मंत्रालय को फुटबाल को आगे बढाने के लिए व्यापक स्तर पर उपाय करने की जरूरत है जिससे भारतीय फुटबाल टीम अन्तरराष्टीय प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन कर सके तथा फुटबाल मे भी भारत का नाम रोशन हो सके
No comments:
Post a Comment