जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Thursday, August 2, 2007

आधुनिक भारत की बदलती तस्वीर

आधुनिक भारत की बदलती तस्वीर

भारत वर्ष हमेशा से अपनी प्राचीन सभ्यता एंव सस्कृति के लिये जाना जाता रहा है और समय के साथ परिवर्तन होना स्वाभाविक भी है परन्तु एक बात ये ध्यान देने की है कि हम जिस सभ्यता को अपनाने की तरफ झुक रह रहें वास्तव में वो हमारी ही संस्कृति को हमेशा से ही महान मानते हैं पाश्चात्य सस्कृति में काफी कुछ अच्छाई विद्यमान है परन्तु आज हम उनकी सभ्यता से जो भी ग्रहण कर रहें वो हमेशा से ही हमारी संस्कृति के खिलाफ रहा है उदाहरण के लिए खुलापन , माता-पिता को सम्मान न देना , शराब एंव धूम्रपान और एक अलग जीवन भाग -दौड भरा। अब प्रश्न यह है कि हमारे युवा को यह समाज इतना क्यों आकर्षित कर रहा है? अगर जहाँ तक अगर हम उनके नजरिये से देखें तो केवल एक ही नजर आता है कि फैशनपरस्ती और साथ-२ माता पिता का बच्चों की तरफ ध्यान न देना। हम आगे बढे जरूर पर इस तरह तो नही। विकास हो लेकिन अपने सभ्यता को भुलाकर नहीं ।

No comments: