भारतीय महिला टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा इन दिनों अपने जीवन के स्वर्णिम सफर पर हैं।उन्होंने डब्लयूटीए की जारी विश्व रैंकिग में २९ वाँ स्थान हासिल किया है । जो कि उनके कैरियर की अब तक की सबसे उन्दा रैंकिग है इसके पहले उन्होंने ६ लाख डालर इनामी ईस्ट वेस्ट बैंक क्लासिक टूर्नामेंट में पूर्व विम्बडन चैम्पियन दुनिया की नं १ खिलाडी स्विटजरलैण्ड की मार्टिना हिंगिस को सीधे सेटों ६-२, २-६, ६-४ से करारी शिकस्त दी। यह सानिया द्वारा किया गया दूसरा बडा उलट फेर था।
सानिया चोट से उबरने के बाद से अच्छा प्रदर्शन किया है जिस की बदौलत वो स्टेनफोर्ड ओपेन के फाइनल तथा एक्यूरा क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँची पर वहाँ पर मारिया शारापोवा से ६-२, ६-१ से मात्र ६१ वें मिनट में ही समपर्ण कर दिया, पर इस समय सनिया कि शान जगजाहिर है। ग्रैन्ड स्लैम के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है ।
निशान्त
1 comment:
अच्छा लिखा है, आज सानिया ही नही भारत में कई उभरती हुई टेनिस तारिकाऐं है निश्चित रूप से उन्हे भी बढ़ावा मिले तो वे कमाल दिखा सकती है। 31 वरीयता प्राप्त खिलाड़ी का 12 वरीयता कि खिलाड़ी को हराना कोई बड़ी बात नही है। कई गैर वरियता प्राप्त खिलाड़ी शीर्ष खिलाड़ी को हरा देते है
Post a Comment