जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Thursday, August 23, 2007

फेडरर फिफ्टी



फेडरर फिफ्टी
स्विटजरलैंण्ड के रोजर फेडरर ने सिंग्लस में अपने खिताबों की संख्या पचास कर ली है ऐसा करने वाले वह दुनिया के नवें खिलाडी है सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस में उन्होंने अमेरिका के जेम्स ब्लैक को हराकर यह उपलब्धि हासिल की । "किंग" फेडरर के खिताबों का विवरण इस प्रकार है।
वर्ष - संख्या - खिताब
२००१ - १ - मिलान।
२००२ - ३ - हैम्बर्ग, सिडनी,विसना।
२००३ - ७ - दुबई, हैली, मार्देली, म्युनिख, टेनिस मास्टर्स, विएना,विंबल्डन।
२००४ - ११ - आस्ट्रेलियन ओपन, बैंकाक,कनाडा एएमएस, इंडियन वेल्स एएमएस, टेनिस मास्टर्स
कप, यूएस ओपन, विंबल्डन ।
२००५ - ११ - एटीपी मास्टर्स सिनसिनाटी, एतीपी मास्टर्स सीरीज, हैम्बर्ग, एटीपी मास्टर्स सीरीज, इंडियन वेल्स, एटीपी मास्टर्स सीरीज मियामी, बैंकाक, दोहा, हैली,रोटरडम,यूएस ओपन, विंबल्डन।
२००६ - १२ - एटीपी मास्टर्स सीरीज कनाडा, एटीपी मास्टर्स सीरीज इंडियन वेल्स, एटीपी मास्टर्स सीरीज मैडिड, एटीपी मास्टर्स सीरीज मियामी, आस्ट्रेलियन ओपेन, बासेल ,दोहा, हैली, टेनिस मास्टर्स कप , टोक्यो, यूएस ओपेन, विंबल्डन ।
२००७ - ५ - एटीपी मास्टर्स सीरीज हैम्बर्ग, आस्ट्रेलियन ओपेन, दुबई, विंबल्डन, सिनसिनाटी

1 comment:

Pramendra Pratap Singh said...

bahut achchha,

achchha likha hai. jankariprad