जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Saturday, May 30, 2009

रूख्सत २००९ कार्यक्रम का रंगारंग समापन .........मुख्य अतिथि " राहुल देव " एवं " आलोक मेहता जी "


माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय , नोएडा कैंपस में आज " रूख्सत २००९ " का आयोजन हुआ । इस समारोह के मुख्य अतिथि " सीएनएबी के सीईओ राहुल देव और नई दुनिया दिल्ली संस्करण के संपादक आलोक मेहता जी " रहे । कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत और सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ । यह कार्यक्रम " रूख्सत २००९ " मास कम्युनिकेशन के स्नात्कोत्तर के छात्र को विदाई दी गयी ।

कार्यक्रम के दौरान राहुल देव जी छात्रों के बीच अपने जीवन और पत्रकारिता के बारे में अपने विचार व्यक्त किये । कई प्रकार से वर्तमान चुनौतियों और समाज के विकास पर बल दिया । साथ ही छात्रों के भविष्य की शुभकामनाएं दी । मुख्य अतिथि आउटलुक के प्रधान संपादक आलोक मेहता ने भी अपनी ३० वर्षों की लंबी पत्रकारिता के बारे में चर्चा की । साथ ही अच्छे पत्रकार और कुशल जीवन की मंगल कामनाएं दी ।


सबसे आकर्षण रहा जूनियर छात्रों का गायन और पुरस्कार वितरण । कार्यक्रम के आखिरी सत्र में छात्रों ने जमकर मस्ती की , और अपने सीनियर को रंगारंग विदाई दी । सकुशलता और हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ " रूख्सत २००९ " का ।

10 comments:

dr ravi sharma said...

जनाब, आलोक मेहता जी अब ऑउटलुक के प्रधान सम्पादक नहीं हैं. वे आजकल 'नई दुनिया' के दिल्ली संस्करण के सम्पादक हैं.

Unknown said...

रवि जी , बहुत बहुत शुक्रिया । सुधार कर दिया है ।

अभय मिश्रा said...

प्रिय भविष्य के पत्रकारों ,आलोक मेहता सिर्फ नई दुनियां दिल्ली के नहीं, नई दुनियां समूह के संपादक है.

Udan Tashtari said...

आभार इस बारे में बताने का.

समय चक्र said...

राहुल देव वरिष्ठ पत्रकार है . पहले जनमत टी.वी. वर्तमान में लाइव इंडिया में खूब छाए रहते थे . उनका एक बार जबलपुर शहर में आगमन हो चुका है . धन्यवाद जताने के लिए .

शिव शंकर said...

आप सभी को पत्रकारों को बधाई । आलोक जी और राहुल जी तो मील के पत्थर हैं ही इस क्षेत्र के । जानकारी अच्छी लगी ।

Unknown said...

बहुत ही अच्छी और मजेदार रही विदाई । मजा आ गया । अच्छा विवरण दिया है ।

Mithilesh dubey said...

रोचक वर्णन दोस्त विदाई समारोह का अच्छा लगा जानकर । आप सभी आगे बढ़े और अच्छे पत्रकार बनें ।

Mustkeem khan said...

नीशू भाई , अतिसुन्दर आज कालेज में बहुत मजा आया । सुन्दर ढ़ग से लिखा है यहां पर । मस्ती भी खूब हुई

हिन्दी साहित्य मंच said...

रोचक वर्णन विदाई समारोह का अच्छा लगा जानकर ।