जन संदेश
Saturday, May 30, 2009
रूख्सत २००९ कार्यक्रम का रंगारंग समापन .........मुख्य अतिथि " राहुल देव " एवं " आलोक मेहता जी "
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय , नोएडा कैंपस में आज " रूख्सत २००९ " का आयोजन हुआ । इस समारोह के मुख्य अतिथि " सीएनएबी के सीईओ राहुल देव और नई दुनिया दिल्ली संस्करण के संपादक आलोक मेहता जी " रहे । कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत और सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ । यह कार्यक्रम " रूख्सत २००९ " मास कम्युनिकेशन के स्नात्कोत्तर के छात्र को विदाई दी गयी ।
कार्यक्रम के दौरान राहुल देव जी छात्रों के बीच अपने जीवन और पत्रकारिता के बारे में अपने विचार व्यक्त किये । कई प्रकार से वर्तमान चुनौतियों और समाज के विकास पर बल दिया । साथ ही छात्रों के भविष्य की शुभकामनाएं दी । मुख्य अतिथि आउटलुक के प्रधान संपादक आलोक मेहता ने भी अपनी ३० वर्षों की लंबी पत्रकारिता के बारे में चर्चा की । साथ ही अच्छे पत्रकार और कुशल जीवन की मंगल कामनाएं दी ।
सबसे आकर्षण रहा जूनियर छात्रों का गायन और पुरस्कार वितरण । कार्यक्रम के आखिरी सत्र में छात्रों ने जमकर मस्ती की , और अपने सीनियर को रंगारंग विदाई दी । सकुशलता और हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ " रूख्सत २००९ " का ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
10 comments:
जनाब, आलोक मेहता जी अब ऑउटलुक के प्रधान सम्पादक नहीं हैं. वे आजकल 'नई दुनिया' के दिल्ली संस्करण के सम्पादक हैं.
रवि जी , बहुत बहुत शुक्रिया । सुधार कर दिया है ।
प्रिय भविष्य के पत्रकारों ,आलोक मेहता सिर्फ नई दुनियां दिल्ली के नहीं, नई दुनियां समूह के संपादक है.
आभार इस बारे में बताने का.
राहुल देव वरिष्ठ पत्रकार है . पहले जनमत टी.वी. वर्तमान में लाइव इंडिया में खूब छाए रहते थे . उनका एक बार जबलपुर शहर में आगमन हो चुका है . धन्यवाद जताने के लिए .
आप सभी को पत्रकारों को बधाई । आलोक जी और राहुल जी तो मील के पत्थर हैं ही इस क्षेत्र के । जानकारी अच्छी लगी ।
बहुत ही अच्छी और मजेदार रही विदाई । मजा आ गया । अच्छा विवरण दिया है ।
रोचक वर्णन दोस्त विदाई समारोह का अच्छा लगा जानकर । आप सभी आगे बढ़े और अच्छे पत्रकार बनें ।
नीशू भाई , अतिसुन्दर आज कालेज में बहुत मजा आया । सुन्दर ढ़ग से लिखा है यहां पर । मस्ती भी खूब हुई
रोचक वर्णन विदाई समारोह का अच्छा लगा जानकर ।
Post a Comment