हिन्दी साहित्य मंच द्वारा एक कविता प्रतियोगिता का आरंभ जून माह से हुआ है । इस प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी अपनी रचना मई माह के अंतिम दिन तक भेज सकते हैं । कविता किसी विषय विशेष पर नहीं है अतः प्रतिभागी अपनी इच्छानुसार विषय चयन कर सकते हैं । इस प्रतियोगिता में छंदबद्ध एवं छंदमुक्त कविता स्वीकार होगी । कविता की आकार लघु एवं विस्तृत हो सकता है । ( शब्द बंधन नहीं है )
अभी तक हिन्दी साहित्य मंच की इस प्रतियोगिता के लिए साहित्य प्रेमियों का उत्साह हमारे लिए प्रेरणाश्रोत है । जिस तरह से लोगों ने हिन्दी साहित्य की ओर अपनी रूचि दिखाई है वह काबिले तारीफ है । इस मंच द्वारा कविता प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा जून माह के प्रथम सप्ताह में की जायेगी । कविता " यूनिकोड या क्रूर्तिदेव " फांट में ही भेजें । ३१ मई के बाद की प्रविष्टियां स्वीकार नहीं होगी ।
पढ़े हिन्दी , बोलें हिन्दी , और लिखे हिन्दी ..............। हिन्दी भाषा और हिन्दी साहित्य के विकास हेतु " हिन्दी साहित्य मंच " का एक प्रयास जिसमें आपकी भागीदारी जरूरी है ।अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ।
संचालक ( हिन्दी साहित्य मंच )
2 comments:
मैं इस प्रतियोगिता में
भाग लेने का मन
बना रहा था,
पर जब मैंने इस पोस्ट के
शीर्षक में ही चार अशुद्धियाँ देखीं,
तो विचार बदल दिया!
---------------------
और क्या लिखूँ?
समझदार के लिए
इशारा ही काफी होता है!
bewkoof log aksar kamiyo ke puche bhagte hai. ..iaara kaafi hai...
Post a Comment