वाह रे बाजार गजब का करती है कमाल । चुनाव परिणाम का चमत्कार सोमवार को भारतीय शेयर बाजार पर दिखा । इतना जबरदस्त तरीके से उछला की पूरे दिन के लिए शेयर बाजार को बंद करना पड़ा । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 2099 उछलकर 14 हज़ार के आंकडे को पार कर गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ़्टी) में भी 636 अंकों का उछाल आया ।
चुनाव में यूपीए की जीत से शेयर धारको में एक उम्मीद जगी है जिससे आर्थिक उतार चढ़ाव को कायम रखा जा सके । इस तरह के रूझान से विश्व स्तर पर भारत विदेशी पूंजीपतियों का ध्यान बाजार की तरफ अपनी ओर खींच सकता है । जिससे भारत में पैसा आ सकता है और अर्थव्यवस्था में कुछ सुधार की आशा की जा सकती है ।
बाजार का अपर सर्किट में जाना अच्छी बात मानी जा सकती है ।नियमों के अनुसार किसी एक कारोबारी दिन में बाज़ार में एक सीमा से अधिक बढ़त या गिरावट होने पर कारोबार कुछ वक्त के लिए रोक दिया जाता है ।
4 comments:
इसी बहाने बडे मगरमच्छों द्वारा फिर दोबारा से छोटी मछलियों को फांसने का मौका मिलेगा.
kuch acchi baat hai ye ki bazar sahi chal raha hai
acchi khabar hai ye
Loved reading this thank youu
Post a Comment