जी हां तमाम रोकथाम के बाद भी भारत में दस्तक दे ही स्वाइन फ्लू ने । अमेरिका से हैदराबाद आये एक युवक के स्वाइन फ्लू के टेस्ट पाजिटिव पाये गये हैं । इस युवक ने नमूनों में एन्फ्लूएंजा ए ( एच१एन १) की पुष्टी की गयी है । इस वायरस से बचाव के लिए असरदार दवा " टेमिफ्लू " है ।
10 comments:
अजी बहुत दिनों से इंतजार था। बहुत डाक्टर टेस्ट कर कर के परेशान थे। चलो आ गया है तो डाक्टरों का ज्ञान कुछ तो काम आएगा।
बुरी खबर जनता के लिए।
भारत में दस्तक दे रहा है स्वाइन फ्लू . अच्छी जानकारी दी है पर मै आपको यह बताना चाहता हूँ कि स्वाइन फ्लू की जगह हमारे देश में स्वाइन फीवर बढ़ रहा है हालाकि इससे आम आदमी को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है . धन्यवाद्.
भारत में दस्तक दे रहा है स्वाइन फ्लू . अच्छी जानकारी दी है पर मै आपको यह बताना चाहता हूँ कि स्वाइन फ्लू की जगह हमारे देश में स्वाइन फीवर बढ़ रहा है हालाकि इससे आम आदमी को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है . धन्यवाद्.
khabar buri hai magar bharat ke doctor hain na vo sab sambhal lenge vese bhi bharat ke log svine proof hain chinta mat karen
इस जानकारी के लिए धन्यवाद । भारत में इस संक्रमण से बचने की पूरी तैयारी की है ।
इस से बचाव की जरूरत है जो कि हमारा स्वास्थ्य मंत्रालय कर रहा है ।
नीशू जी , इस जानकारी के लिए शुक्रिया ।
नीशू जी , इस जानकारी के लिए शुक्रिया ।
जानकारी के लिए शुक्रिया
iss jankari k liyee dhanyavad
Post a Comment