जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Saturday, May 16, 2009

भारत में दस्तक दे ही स्वाइन फ्लू ने

जी हां तमाम रोकथाम के बाद भी भारत में दस्तक दे ही स्वाइन फ्लू ने । अमेरिका से हैदराबाद आये एक युवक के स्वाइन फ्लू के टेस्ट पाजिटिव पाये गये हैं । इस युवक ने नमूनों में एन्फ्लूएंजा ए ( एच१एन १) की पुष्टी की गयी है । इस वायरस से बचाव के लिए असरदार दवा " टेमिफ्लू " है ।

10 comments:

दिनेशराय द्विवेदी said...

अजी बहुत दिनों से इंतजार था। बहुत डाक्टर टेस्ट कर कर के परेशान थे। चलो आ गया है तो डाक्टरों का ज्ञान कुछ तो काम आएगा।
बुरी खबर जनता के लिए।

समय चक्र said...

भारत में दस्तक दे रहा है स्वाइन फ्लू . अच्छी जानकारी दी है पर मै आपको यह बताना चाहता हूँ कि स्वाइन फ्लू की जगह हमारे देश में स्वाइन फीवर बढ़ रहा है हालाकि इससे आम आदमी को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है . धन्यवाद्.

समय चक्र said...

भारत में दस्तक दे रहा है स्वाइन फ्लू . अच्छी जानकारी दी है पर मै आपको यह बताना चाहता हूँ कि स्वाइन फ्लू की जगह हमारे देश में स्वाइन फीवर बढ़ रहा है हालाकि इससे आम आदमी को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है . धन्यवाद्.

निर्मला कपिला said...

khabar buri hai magar bharat ke doctor hain na vo sab sambhal lenge vese bhi bharat ke log svine proof hain chinta mat karen

शिव शंकर said...

इस जानकारी के लिए धन्यवाद । भारत में इस संक्रमण से बचने की पूरी तैयारी की है ।

हिन्दी साहित्य मंच said...

इस से बचाव की जरूरत है जो कि हमारा स्वास्थ्य मंत्रालय कर रहा है ।

Unknown said...

नीशू जी , इस जानकारी के लिए शुक्रिया ।

Unknown said...

नीशू जी , इस जानकारी के लिए शुक्रिया ।

annu said...

जानकारी के लिए शुक्रिया

Mithilesh dubey said...

iss jankari k liyee dhanyavad