जन संदेश
Thursday, October 11, 2007
वाटर
भारतीय सभ्यता और संस्कृति जिस पर की नाज है सभी भारतीयों के इस भ्रम को तोडती एक फिल्म जिसका नाम है वाटर। फिल्म का निर्देशन दीपा मेहता ने कया और अभिनय की कमान सीमा विश्वास , जान अब्राहम और लीजा रे जैसे चुनिन्दा कलाकारों के हाथ में सौपा गया है । यह फिल्म १९३८ के समय भारतीय सामाजिक व्यवस्था को दिखाती है । बाल विवाह और विधवाओं के रहन - सहन को बहुत बिन्दुवत दिखाती है। भारत के आजादी के पहले की विधवाओं की जीवन शैली , रहन सहन और उसके साथ जो समाज का व्यवहार था । उसको बहुत ही भली प्रकार से दिखाया गया है वैसे तो वाटर फिल्म को भारत में नहीं फिल्माया जा सका इसका स्पष्ट है आर एस एस और अनेक हिन्दू धार्मिक संस्थान । इस फिल्म की शूटिंग श्रीलंका में की गयी है तथा कनाडा की तरफ से आस्कर के लिए भेजा गया था परन्तु दुर्भाग्यवंश इस को आस्कर नहीं मिला परन्तु वाटर जैसी फिल्मों आज भी हमारे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है क्योंकि समय जरूर बदला है पर अभी भी लोगों में इन समाजिक कुरीतियों को लेकर अनेकों भ्रम है इस प्रकार से वाटर एक सामाजिक व्यंग्य है।
लेबल:
समीक्षा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
काफी विलम्ब से मगर अच्छी समीक्षा…।
बहुत समय पूर्व देखी थी. अच्छी समीक्षा की है संक्षिप्त रुप में.
Post a Comment