जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Sunday, April 6, 2008

तुझसे दूर जाना चाहता हूँ.....

तुझसे दूर जाना चाहता हूँ,
अपने ही वादे से मुकरना चाहता हूँ,
जो साथ -साथ बिताये हमने पल जिंदगी के,
उनके ही सहारे जीवन बिताना चाहता हूँ,
तुमसे प्यार किया था मैनें बहुत ही,
तुमको चाहा था बहुत मैंने ही ,
और
अब दूरियों को बढ़ाना चहता हूँ ,
मेरी जिदगी से तुम चली जाओ..
और
कभी लौट के न आओं के ,
सारे रासते तलाशता हूँ।
तुम भी खुश थी उन दिनों ,
और
मैं भी खुश हुआ करता था,
बात करने के सारे जतन किया करता था ,
खत जो न आये तेरे तो ,
हर सुबह उन बेजान गलियों को तकता था,
उस दौर से निकलना चाहता हूँ ,
तुमको भुला के एक नये जीवन को पाना चाहता हूँ ,
तुम खुद हीचली जाओ तो बेहतर हो
वर्ना
मैं खुद को मिटाने के सारे कायदे जानता हूँ।
एक नया सफर चहता हूँ ,
तुमको भुला के चलना चाहता हूँ।
और अपने सारे वादे से मुकरना चाहता हूँ।
तुमसे दूर बहुत दूर जाना चाहता हूँ।

10 comments:

abhi said...

acchi kavita hai prem ke sanyog aur viyog dono hi dashaon ka achha varnan kiya hai.
mujhe ye line kafi pasand ayi-
tum khud hi chali jao varna,
mai khud ko mitane ke sare kayde janta hun.
kavita vastvikta ke kafi kareeb

रश्मि प्रभा... said...

asahya sthiti hi nikalne ko baadhya karti hai,
bahut badhiya prastut kiya hai manobhawon ko........

Dr SK Mittal said...
This comment has been removed by the author.
Dr SK Mittal said...

कृपालु जी

बहुत ऊँचे जा रहे हो. शादी करलो कवीता में जान आ जायेगी
मैं तो सोच रहा हूँ ऐसे :.......................

तेरी दुनीया से दूर हो के मजबूर हमें याद करना

जाना कहीं भी सनम,खाना केले हरदम हमें याद करना

याद ............ आ रही है याद आ रही है
तू जैसी भी हो तेरी याद आ रही है
क्यों आ रही है?
क्यों की सुबह से रोटी नहीं मीली
मालीक की डांट मीली,
घर से नीक्ला दुर्घटना घटी, घर में घुसा बीबी गुस्सा मीली
बाकि कया बचा था तेरी यादों के सीवा
इस लीये याद आ रही है.
तू डांटती थी काटती थी, लड़ती थी, झगड़ती थी
फीर भी मेरेको माफ़ तो करती थी
सुबह से दीन ख़राब था, मेरा खाना ख़राब था
इसलिए तू याद आ रही है

KRAZZY said...

bahut hi achha vishay hai.is kavita me premiyon k door jaane ka bada hi sunder varnan hai.viyog ki dasha me ek premi ka kathan kya hona chahiye ise padhkar pata chalta hai.Ati sunder rachna...........

राज भाटिय़ा said...

अगर यह एक कविता के रुप मे हे तो बहुत ही सुन्दर हे, लेकिन अगर तुम सच मे ही इस कविता मे ढल रहे तो तो गलत हे,
मे जिन्दगी का साथ निभाता चला गया...

vinodbissa said...

निशु जी आपने ''तुझसे दूर जाना चाहता हूँ..... '' कविता में मन कि अभिव्यक्ति अच्छी दी है ....... पढ़ने वाले को भी काव्य में डूबने ka आनंद दिलाती है यह रचना ..... शुभकामनाएं....

Kavi Kulwant said...

wish you good luck..

Vandana Shrivastava said...

बहुत अच्छी लिखी है नीशू जी आपने...

विजय तिवारी " किसलय " said...

नीशूजी
बहुत संवेदनशील है आपकी रचना
गहराई से लिखी रचनायें निश्चित रूप से अपना प्रभाव छोड़ती हैं.

तुमको भुला के एक नये जीवन को पाना चाहता हूँ ,

किसलय