
खबर गर्म है।
भारत में गरमी पड़नी शुरू हो गई है और इस दौरान कई ऐसी फ़िल्में आ रही हैं, जिनके बारे में मीडिया में चर्चा है कि इसमें कई हॉट दृश्य हैं.यशराज फ़िल्म्स की टशन में करीना कपूर ने बिकनी पहनी है..हल्ला है कि प्रियंका चोपड़ा भी दोस्ताना में बिकनी में नज़र आएँगी...इस फ़िल्म में समुद्र तट पर कई रोमांटिक दृश्य हैं. ये सच है
वैसे ये कोई नयी बात नहीं । इसके पहले भी प्रियंका ऐसा कारनाम फिल्म अंदाज में कर चुकी हैं।और करीना में कई हाट सीन दिये हैं।
अब देखना है कि इन बिकनी बेबी के इन सीन के आजाने से फिल्म में कमायी में कितना योगदान होता है।और क्या ये बिकनी बेबी समंन्दर की ठंड से दर्शकों कोठंडक दे पाती है कि नहीं। अपने नंगेपन से,
वैसे तो बिकनी बेबी ने बिकनी पहहने वाली खबर को खारिज कर दिया है । पर कहा जाता है कि धुँआ अगर उठा है तो आग कहं न कही लगी जरूर है । अब यह तो फिल्म आने पर ही पता चल पायेगा।
वैसे भारती सिनेमा में यह नया दौर शुरू होआ है कि फिल्म आने कुछ समय पहले विवाद जरूर होता है शायद पब्लिकसिटी पाने के लिए। अगर बीते दिनों की बात करें तो फिल्म जोधा का विवाद और फिल्म धूम पार्ट-२ में ( ऐश्वार्या राय के बिकनी को लेकर) विवाद हुआ था । जगह -२ प्रदर्शन हुए और फिल्म हिट रही अब इसके पीछे क्या तर्क है देखने वाली बात होगी।।
3 comments:
कोई दिक्कत नहीं है, जब उन्हें कोई दिक्कत नहीं है तो हमें क्या
अभी तो देखते जाइये
क्या कया दिखाएंगी ये बेबियां
फैशन शो में तो बचा खुचा भी सरक जाता है आजकल
lekin Kareena kafi beautiful lagne lagi hain..
Post a Comment