जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Saturday, July 17, 2010

मेरे सपने ने आज तोडा था मुझको ...neeshoo tiwari

सपनों के टूटने की खनक से
नींद भर सो न सका 
रात के अंधेरे में कोशिश की 
उनको बटोरने की 
कुछ इधर उधर गिरकर बिखर गए थे
हाँ 
टूट गए थे
एक अहसास चुभा सीने में
जिसके दर्द से आँखें भर आई थी 
मैंने तो 
रोका था उस बूंद को 
कसमों की बंदिशों से 
शायद 
अब मोल न था इन कसमों का
फिर 
उंघते हुए 
आगे  हाथ बढ़ाया था
वादों को पकड़ने के लिए 
लेकिन वो दूर था पहुँच से मेरी 
क्यूंकि 
धोखे से उसके छलावे को 
मैंने सच समझा था 
कुछ 
देर तक 
सुस्ताने की कोशिश की 
तो सामने नजर आया था 
उसके चेहरे  का बिखरा टुकड़ा  
हाथ बढ़ाकर पकड़ना चाहा था 
लेकिन  
कुछ ही पल में 
चकनाचूर हो गया 
वो चेहरा 
मैं हारकर 
चौंक गया था ....
.........
..................
चेहरा पसीने तर ब तर  था
मेरे सपने ने 
आज तोडा था मुझको 

No comments: