जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Thursday, August 20, 2009

भारतीय महिलाओं का दबदबा विश्व जगत में कायम - " बहन जी नाम इस बार रहा गायब "

फोर्ब्स की टाप २० नयी लिस्ट में भारतीय महिलाओं का दबदबा कायम है । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दुनिया की १३ वीं सबसे ताकतवर महिला है । जबकि पेप्सी को की सीईओ इंद्रा नूयी तीसरे और आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंद्रा कोचर २०वें स्थान पर हैं । इस बार की फोर्ब्स सूची में बहन जी का नाम दूर दूर तक नहीं नजर आता है । जबकि पिछली सूची में बहन मायावती जी का नाम था । ये तो रही भारतीय महिलाओं की ताकत विश्व में । फोर्ब्स ने ऐंजेला मेर्केल , जर्मनी चांसलर को सबसे पावरफुल महिलाओं की सूची में पहला स्थान दिया है । इस तरह से देखा जाय तो विश्व स्तर पर भारतीय महिलाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं । परन्तु इसके बावजूद भी भारत में महिलाओं का विकास सभी स्तर पर नहीं हो रहा है । लेकिन फिर भी इस तरह की सूची को नकारा नहीं जा सकता है । महिलाओं को आगे बढ़ाने में हम इस तरह के उदाहरण जरूर ले सकते हैं । हमें प्रत्येक स्तर पर प्रयास कर महिलाओं को एक ठीक और सही दिशा में आगे बढ़ाने में अपनी भागीगारी तय करनी चाहिए ।

No comments: