जन संदेश

पढ़े हिन्दी, बढ़े हिन्दी, बोले हिन्दी .......राष्ट्रभाषा हिन्दी को बढ़ावा दें। मीडिया व्यूह पर एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान के लिए। मीडिया व्यूह पर आपका स्वागत है । आपको यहां हिन्दी साहित्य कैसा लगा ? आईये हम साथ मिल हिन्दी को बढ़ाये,,,,,, ? हमें जरूर बतायें- संचालक .. हमारा पता है - neeshooalld@gmail.com

Tuesday, September 11, 2007

कितने तानाशाही पूर्ण फैसले पंचायतों के


गांव की एक महिला के साथ हुए बलात्कार के बाद उसकी हत्या के मामले में अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए पंचायत के हुक्म पर राजस्थान के अजमेर जिले के बेराज गावं के पुरूषों को सरेआम नंगा होना पड़ा। अपराधी की पहचान के लिए सुबह से लेकर चले इस अभियान में १०साल से कम उम्र के सभी पुरूषों के कपड़े उतरवाये। हांलाकि पंचायत को किसी के खिलाफ सबूत नहीं मिला।जयपुर से लगभग १४० किमी दूर बोराज गांव की एक ३५ वर्षीय विवाहित महिला गीता रावत की लाश देर रात एक पहाडीपर मिली। पुलिस को संदेह था कि गीता के साथ हत्या से पहले बलात्कार हुआ था। पुलिस ने शक जाहिर किया कि अपराधी संभवतः मृतक की जान - पहचान वाला हो सकता है पुलिस के मुताबिक मृतका ने बलात्कार एवं हत्या के दौरान संघर्ष किया था ।इसीलिए पंचायत ने १५०० पुरूषों को लाईन में खड़ा कर उनके कपड़े उतरवाये ताकि शरीर पर खरोच के निशान देखें जा सके।आप ने अभी कुछ ही दिनों पहले एक मामले को सुना ही होगा जिसमें हरियाणा में एक ही गोत्र में विवाह करने पर पंचायत ने विवाहित जोड़े को भाई बहने की तरह रहने और राखी बाधने को कहा। ताथ सबसे बडी बात यह की ८ दिन के छोटे बच्चे को माँ से अलग कर दिया था। अतः पंचायत के इस तरह के फैसले कितने तानाशाही पूर्ण है तथा पुलिस भी विवश दिखी ऐसे मौके पर। अगर बात करें भारतीय संविधान की तो उसमें ऐसा कोई कानून नहीं है जो कि यह बात स्वीकारे की ऐसी शादी गलत है तो पंचायती फैसले के विरूद्द सरकार क्यो कुछ शक्त कदम नहीं उठाती है। मेरा मानना है कि यह पंचायती फैसले पूर्णतः गलत है क्योंकि राजस्थान में जिसने भी यह कुकृत्य किया हो पर सजा सब को क्यों मिल रही है ? इस पर सरकार को गम्भीरता से विचार करना चाहिए तथा इन पर अंकुश लगाना चाहिए।

No comments: